Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मेरठ हत्याकांड: तंत्र-मंत्र, नशे से जुड़ी सौरभ की मर्डर मिस्ट्री, मुस्कान के पैरेंट्स बोले-बेटी को फांसी दे दो

मेरठ हत्याकांड: तंत्र-मंत्र, नशे से जुड़ी सौरभ की मर्डर मिस्ट्री, मुस्कान के पैरेंट्स बोले-बेटी को फांसी दे दो

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर विदेश से लौटे पति की नृशंस हत्या कर दी। इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद माता पिता ने अपनी ही बेटी की फांसी की सजा की मांग की है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Kajal Kumari Published : Mar 19, 2025 18:47 IST, Updated : Mar 19, 2025 23:10 IST
सौरभ का कत्ल कर ड्रम में किया था सील
सौरभ का कत्ल कर ड्रम में किया था सील

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी खौफनाक मौत दी जिसे सुनकर उसके खुद के मां बाप ने मांग की है कि मेरी बेटी को फांसी की सजा दे दो। मां ने ये कहा कि मेरी बेटी ही नालायक थी दामाद सौरभ बहुत अच्छा था। इस मौत के तार तंत्र मंत्र और गांजा नशे से भी जुड़ा है। पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी मुस्कान के पिता और मां ने खुद अपनी बेटी को पुलिस को सौंप दिया है। दोनों ने अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। 

हत्या का तंत्र मंत्र कनेक्शन

साहिल के कमरे की तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वो क्या सोचता था, कुछ तस्वीरों से पता लगता है कि वो नशे का आदी है, कुछ से शिव भक्त नज़र आ रहा है। कहीं तंत्र मंत्र से जुड़ी तस्वीरें लगी हैं। मुस्कान के माता पिता ने भी बताया कि साहिल नशा करता था उसके साथ मुस्कान भी नशा करने लगी थी, इंजेक्शन गांजा पीती थी। साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है वहां भी दीवारों पर इस तरह सिगरेट गांजे की तस्वीर है। इसके कमरे को पुलिस ने बन्द कर दिया है तीन लड़के किराए पर रहते थे।

लंदन से लौटे पति को दी खौफनाक मौत

यूपी के मेरठ में एक पत्नी ने मर्चेंट नेवी में लंदन में काम करने वाले अपने पति सौरभ की अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर न केवल हत्या की बल्कि हत्या के बाद बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बॉडी को घसीटकर बाथरूम में ले गई और पहले उसका गला रेता, फिर बॉडी के तकरीबन 15 टुकड़े किए और एक बड़े से पानी के ड्रम में डेड बॉडी के टुकड़े भरकर ड्रम में सीमेंट घोलकर डाल दिया। सीमेंट  भरकर उसने उसके ऊपर ढक्कन डाला और फिर सीमेंट की लेयरिंग लगाकर पक्का कर दिया ताकि किसी तरह की कोई बदबू ना आए।

मर्चेंट नेवी में काम करता था सौरभ 

इस पूरी वारदात को मुस्कान और साहिल ने मिलकर 4 मार्च को अंजाम दिया था जिसका अभी खुलासा हुआ है। मुस्कान और सौरभ की साल 2016 में लव मैरिज हुई थी। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद सौरभ के घरवालों ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था। कुछ दिन अपने परिवार वालों के साथ रहने के बाद सौरभ और मुस्कान दोनों मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में मुस्कान के घर के पास ही एक किराए के मकान में रहने लगे थे। सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था और नौकरी के लिए उसे दो साल के लिए लंदन जाना पड़ा।

पत्नी का जन्मदिन मनाने आया मेरठ

सौरभ के लंदन जाने के बाद साल 2019 में मुस्कान अपनी बेटी को प्ले स्कूल लेकर जाती थी, जहां उसकी मुलाकात स्कूल में साथ पढ़ने वाले साहिल से हुई और दोनों में फिर एक बार दोस्ती हो गई। दोनों की मुलाकातें बढ़ीं फिर प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा और दोनों अक्सर साथ समय बिताने लगे। मुस्कान की मां और पिता ने बताया कि साहिल अच्छा लड़का नहीं है वो मेरी बेटी को गलत आदत लगा रहा था। साहिल मुस्कान को नशे का इंजेक्शन और सूखे गांजे का नशा, चरस भी पिलाता था जिससे मुस्कान भी नशे की आदी हो गई थी। साहिल का कमरे की जब जांच हुई तो पता चला कि वह नशे के साथ साथ तंत्र मंत्र भी करता था।

पत्नी ने प्रेमी के साथ रची मर्डर की साजिश

फरवरी में मुस्कान का जन्मदिन था तो लंदन से सौरभ ने भारत आने का प्लान बनाया और मेरठ आ गया। मुस्कान का जन्मदिन फरवरी में मनाया गया लेकिन इसी बीच मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल ने कहा अब तेरा पति ना हमें नशा करने देगा ना हमें एक साथ रहने देगा। इसके बाद दोनों ने मर्डर की खौफनाक साजिश का प्लान बनाया। चार मार्च की रात साहिल की लाई हुई नींद की दवाई को मुस्कान ने पति सौरभ के खाने में मिला दिया जिसके बाद सौरभ बेहोश हो गया। मुस्कान ने अपनी बेटी को दूसरे कमरे में सुला दिया।

मेरठ हत्याकांड का खुलासा

Image Source : INDIATV
मेरठ हत्याकांड का खुलासा

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

इसके बाद साहिल घर में घुसा और मुस्कान और साहिल दोनों ने बेहोशी की नींद में सो रहे सौरभ की छाती पर चाकुओं से कई बार हमला किया फिर उसकी बॉडी को बाथरूम में ले गए। बॉडी का गला रेता, तकरीबन 15 टुकड़े किए और फिर सीमेंट से पानी के ड्रम में टुकड़े डालकर बॉडी पैक कर दी। ड्रम में पति की डेडबॉडी को घर मे छोड़कर पति का मोबाइल लेकर मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली घूमने चले गए। वहां से मुस्कान सौरभ के फोन से खुद के नंबर पर मैसेज भेजती रहती थी ताकि सौरभ की कोई तलाश ना करे।

साहिल मुस्कान ने कर ली थी शादी

जानकारी ये भी है साहिल और मुस्कान दोनों ने मंदिर में शादी कर ली, इसके बाद सौरभ के बैंक से पैसे निकालने को लेकर मुस्कान ने अपनी मां को फोन किया। मां ने कहा जब सौरभ साथ है तो बैंक का क्या काम है। साहिल और मुस्कान जब मेरठ लौटे तो मुस्कान के मां पिता ने सौरभ के बारे में पूछा। मुस्कान ने पहले तो झूठ बोला लेकिन जब उन्होंने सख्त की तो उसने सच कबूल लिया और पूरी कहानी बता दी। मां पिता उसे सीधे लेकर थाने पहुंचे जहां मुस्कान ने बयान दिया।

ऐसे मिले हत्या के सबूत

पुलिस ने उसके घर से सौरभ की डेड बॉडी वाला ड्रम बरामद किया। सीमेंट जमा होने से ड्रम इतना टाइट हो गया था कि ड्रम को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाया गया जहां कटर से काटकर सौरभ के बॉडी पार्ट्स निकालकर उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। फिलहाल मुस्कान उसके बॉयफ्रेंड साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुस्कान के माता पिता का कहना है उनका दामाद बहुत अच्छा था, उनकी लड़की ने अपने पति की जान ली है उसको फांसी की सजा होनी चाहिए।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement