Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. किडनैपिंग, फिरौती और हत्या..., पैसे नहीं मिलने पर दरिंदों ने की कांस्टेबल के 6 साल के बेटे की हत्या

किडनैपिंग, फिरौती और हत्या..., पैसे नहीं मिलने पर दरिंदों ने की कांस्टेबल के 6 साल के बेटे की हत्या

मेरठ में एक पुलिस कांस्टेबल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाले लोगों ने कांस्टेबल से 50 लाख की फिरौती मांगी थी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 10, 2024 10:32 IST, Updated : Jun 10, 2024 10:32 IST
प्रतिकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतिकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक कांस्टेबल के मासूम बेटे की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर डाली है। ये हत्या कथित तौर पर फिरौती की रकम न देने पर की गई है। पुलिस ने बताया कि धनपुर निवासी गोपाल यादव प्रदेश पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में सहारनपुर में तैनात है।

खेलते समय गायब हुआ बच्चा

पुलिस के मुताबिक, मामला इंचौली क्षेत्र में स्थित धनपुर गांव का है। यहां रविवार सुबह करीब 8 बजे उसका 6 साल बच्चा पुनीत घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया जिसके बाद परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पड़ोसी पर लगा आरोप 

पुलिस के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने बच्चे की किडनैपिंग कर ली और फिर लेटर भेजकर फिरौती की रकम मांगी और जब रकम नहीं मिली तो मासूम बच्चे की हत्या कर दी और लाश को गांव के ही गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर(सीओ) नवीना शुक्ला ने मामले पर कहा कि आरोपियों के कथित लेटर की जांच कराई जा रही है। उनके मुताबिक, लेटर में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

एसएसपी ने दी ये जानकारी

वहीं, वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवाण ने कि कहा पुलिस को आज सुबह करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि थाना इचौली के धनपुर गांव में 6 साल का बच्चा खेलते समय गायब हो गया। उन्होंने आगे बताया कि बच्चे के परिवार ने पड़ोस की रहने वाली महिलाओं पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की, जिसमें पता चला कि बच्चे की अगवा करके हत्या कर दी गयी है।

लिए गए हिरासत में 4 लोग 

सजवाण ने आगे बताया कि वहां एक लेटर भी मिला है जिसमें पैसे मांगने की बात लिखी गई थी। पीड़ित परिवार और आरोपियों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। फिलहाल सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के संबंध में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

(इनपुट-पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

अमरोहा में कार व बोलेरो की हुई जोरदार भिड़ंत, 4 यूट्यूबरों की मौत; 2 घायल

यूपी: कौशांबी में रेप पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश, वीडियो वायरल होने के बाद उठाया कदम, एक आरोपी गिरफ्तार

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement