Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. हत्याकांड का खुलासा: नाले किनारे रेत में दबी मिली सड़ी-गली लाश, प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी हत्या

हत्याकांड का खुलासा: नाले किनारे रेत में दबी मिली सड़ी-गली लाश, प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी हत्या

मंडला जिले में पुलिस ने एक बड़े हत्याकांड का खुलासा किया है। 17 अक्टूबर को नाले के किनारे रेत में आधे दबे शव मिला था, जो पूरी तरह से सड़-गल चुका था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 23, 2024 14:32 IST, Updated : Nov 23, 2024 14:47 IST
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने एक बड़े हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि शव की पहचान और मामले के तथ्यों की छानबीन में पुलिस की सक्रियता ने अपराध को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दरअसल, 17 अक्टूबर को मंडला जिले के नैनपुर सबडिवीजन के टाटरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़बुड़ी नाला में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। नाले के किनारे रेत में आधे दबे शव को पाया गया, जो पूरी तरह से सड़-गल चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जांच में नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में पुलिस ने कई पहलुओं पर कार्रवाई की। गुमशुदा लोगों की तलाश और जिले के विभिन्न थानों से जुड़े मामलों की जांच के दौरान आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने लंबी जांच और विभिन्न टीमों की मदद से आरोपी रवि उइके (20 वर्ष), निवासी ग्राम पौंडी चौकी टाटरी, थाना खटिया, जिला मंडला को गिरफ्तार किया।

शादी नहीं करना चाहता था आरोपी

आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूला। उसने बताया कि युवती के साथ उसकी जान-पहचान हो गई थी और वो शादी करना चाहती थी, लेकिन ये उससे शादी नहीं करना चाहता था। बार-बार युवती फोन पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। 29 सितंबर को युवती को आरोपी ने चिरईडोंगरी ग्राम में मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने साथ ले गया। दोनों ग्राम टाटरी से 2-3 किलोमीटर के आगे बुड़बुड़ी नाले के किनारे बैठकर बाते करने लगे। इस दौरान युवती शादी के लिए जिद करने लगी। इसी बता को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद बातें करने के लिए आरोपी युवती को जंगल की ओर ले गया और जान से खत्म करने की योजना बनाई।

गला घोंट रेत में ढक कर फरार हो गया 

मौका देखकर आरोपी ने युवती के गले में डले दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को नाले में गड्डा कर उसमें रखकर रेत में ढककर वहां से भाग गया था। आरोपी को 22 नवंबर को टाटरी पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में न केवल नैनपुर पुलिस, बल्कि जिले की साइबर टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया और खटिया थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी की सक्रियता के चलते इस जघन्य अपराध को सुलझाया जा सका।

इस केस को लेकर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया ने कहा कि उनकी टीम की मेहनत और पुलिस के अन्य विभागों की सक्रियता से यह मामला सुलझाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले नैनपुर सबडिवीजन में हुए दो और हत्याकांडों को भी सुलझाया गया था, जिसमें उनकी टीम की अहम भूमिका रही। आरोपी रवि उइके को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। (रिपोर्ट- अनिल जांगड़े)

ये भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में ममता दीदी का जलवा बरकरार, सभी 6 सीटों पर TMC ने बनाई बड़ी बढ़त

"चुनाव महायज्ञ, वोट आहुति", इलेक्शन और हिंदू एकजुटता पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement