अंगलु: ओडिशा के अंगुल जिले में शराब पीकर आए दिन हंगामा करने वाले 25 वर्षीय एक शख्स को कथित तौर पर उसके रिश्तेदारों ने जला कर मार डाला। पुलिस द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, रिश्तेदारों ने उसकी हरकतों से परेशान होकर पेड़ से बांधा और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बुरी तरह जले हुए शख्स को बाद में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना अंगुल जिले के हंडापा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कडालीमुंडा गांव में मंगलवार की शाम को हुई।
‘पेड़ से बांधकर लगा दी आग’
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में आगे जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक राजकिशोर प्रधान नाम के शख्स को उसके ही रिश्तेदारों ने पहले तो पेड़ पर बांधा और उसके बाद उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। लोगों ने बताया कि धू-धू करके जल रहे शख्स को बाद में किसी तरह खोला गया हालांकि तब तक वह बुरी तरह जल चुका था। उन्होंने बताया कि उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
‘शराब पीकर हंगामा करता था प्रधान’
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्राथमिक जांच से पता चला है कि राजकिशोर प्रधान नाम का यह व्यक्ति अक्सर ही शराब पीता था और इसके बाद हंगामा किया करता था।’ उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि प्रधान के रिश्तेदार आए दिन हो रही उसकी इन हरकतों को पसंद नहीं करते थे, ऐसे में उन्होंने खौफनाक कदम उठाते हुए कथित तौर पर प्रधान को जिंदा जला दिया। अधिकारी ने बताया कि प्रधान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।