Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

ओडिशा के कटक में एक पिता ने अपने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस घटना में बहू की मौत हो गई है, जबकि बेटे की हालत गंभीर है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 01, 2024 18:50 IST, Updated : Dec 01, 2024 18:50 IST
पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग।

कटक: ओडिशा के कटक जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बेटे और बहू को आग के हवाले कर दिया। मामला बारंग का बताया जा रहा है। दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद का होना बताया जा रहा है। विवाद के चलते पिता ने पहले बेटे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद उसकी बहू ने जब आग बुझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसपर भी पेट्रोल छिड़क दिया, जिससे वह भी जल गई। इस घटना में बहू की मौत हो गई, जबकि बेटा अस्पताल में भर्ती है। 

किराये के पैसों को लेकर था विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी गोवर्धन राउत का अपने बेटे दिनबंधु राउत के साथ किराए के पैसे को लेकर पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। शनिवार रात को यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोवर्धन ने गुस्से में आकर अपने बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब दिनबंधु चीखते हुए बाहर भागे, तो उनकी पत्नी सस्मिता उन्हें बचाने के लिए दौड़ी। इस दौरान गोवर्धन ने बहू पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 

बहू की हो गई मौत

पीड़ितों की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दोनों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सस्मिता ने दम तोड़ दिया, जबकि दिनबंधु की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी गोवर्धन मौके से भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटक के एसीपी अरुण स्वैन ने बताया, "यह घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुई, जब परिवार के लोग रात का खाना खा रहे थे। आरोपी का अपने बेटे और बहू से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। मामूली बहस इतनी बड़ी हो गई कि आरोपी ने बेटे और बहू पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों की मदद से पीड़ितों को बचाया गया। हमने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं।" (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की उसी के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या, दिल दहला देने वाला Video आया सामने

10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया; Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement