Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 4 साल की बेटी के सामने पत्नी को तड़पाकर मार डाला, फिर की खुदकुशी की कोशिश

4 साल की बेटी के सामने पत्नी को तड़पाकर मार डाला, फिर की खुदकुशी की कोशिश

एक शख्स ने पहले तो अपनी छोटी-सी बेटी के सामने ही अपनी पत्नी को जान से मार डाला, और फिर उसने आत्महत्या की भी कोशिश की। मामला दिल्ली के द्वारका में स्थित डाबरी का है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 25, 2020 21:34 IST
Man kills wife, Man kills wife Delhi, Man kills wife daughter, Man murders wife
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL भानुप्रताप ने अपनी 4 साल की बेटी के सामने अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी की बर्बरता से हत्या कर दी।

नई दिल्ली: एक शख्स ने पहले तो अपनी छोटी-सी बेटी के सामने ही अपनी पत्नी को जान से मार डाला, और फिर उसने आत्महत्या की भी कोशिश की। मामला दिल्ली के द्वारका में स्थित डाबरी का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के रहने वाले एक शख्स भानुप्रताप ने अपनी 4 साल की बेटी के सामने अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी की बर्बरता से हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद भानुप्रताप ने खुद भी अपनी नस काटकर जान देने की कोशिश की, लेकिन बच गया। पुलिस ने उसे सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।

बच्ची के सामने ही ले ली पत्नी की जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर के करीब 2:30 बजे पुलिस को उस वक्त घटना की सूचना मिली, जब सोनी देवी के पड़ोसियों ने उन्हें मदद के लिए गुहार लगाते सुना। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें जमीन पर पड़े हुए देखा, वहीं उनके पति भानू प्रताप (33 साल) नस कटने की वजह से खून से लथपथ पाया गया। घटना के वक्त उनकी बच्ची उसी कमरे में मौजूद थी। द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीना ने कहा, 'इन दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता सही नहीं था। भानू पिछले एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वह खजूरी खास में रहता था और घटना के दिन अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था। उसने अपनी पत्नी पर किसी धारदार हथियार से वार किया।'

फिलहाल अपनी मौसी के यहां है बच्ची
उन्होंने कहा, 'दोनों के बीच झगड़े की असली वजह क्या थी, इसका पता तभी चल सकेगा जब वह बयान देने लायक हो जाएगा।' पुलिस ने भानू प्रताप को वक्त रहते अस्पताल में पहुंचाया, जहां अभी उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि बच्ची फिलहाल अपनी मौसी के पास हैं, जो वहीं आसपास रहती हैं। डाबरी पुलिस स्टेशन में व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। एक बार अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement