Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने ले ली दोस्त की जान

50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने ले ली दोस्त की जान

पुलिस के मुताबिक, विजयपाल और ब्रह्मानंद आपस में पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों एक साथ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे। 22 फरवरी की शाम दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर बहस शुरू हुई, जो विजयपाल ने ब्रह्मानंद से लिए थे। गुस्से में आकर ब्रह्मानंद ने अपने दोस्त का गला दबा दिया और उसने यह बात भी कबूली है।

Written by: IANS
Published : March 01, 2021 11:40 IST
man kills friend for rupees fifty in firozabad uttar pradesh 50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने ले ली दोस
Image Source : FILE 50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने ले ली दोस्त की जान

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय शख्स ने अपने दोस्त की महज इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि वह उधार के 50 रुपये नहीं चुका रहा था। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 22 फरवरी को बरोली गांव के रहने वाले विजयपाल की उनके दोस्त ब्रह्मानंद ने हत्या कर दी।

पढ़ें- Miss India Delhi 2019 मानसी सहगल ने थामा AAP का दामन

पढ़ें- गुड न्यूज! पश्चिम रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, पांच राज्यों के लोगों को मिलेगी यात्रा में सहूलियत

पुलिस के मुताबिक, विजयपाल और ब्रह्मानंद आपस में पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों एक साथ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे। 22 फरवरी की शाम दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर बहस शुरू हुई, जो विजयपाल ने ब्रह्मानंद से लिए थे। गुस्से में आकर ब्रह्मानंद ने अपने दोस्त का गला दबा दिया और उसने यह बात भी कबूली है।

पढ़ें- अलीगढ़ में लड़की की संदिग्ध हालात में मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्स से कही ये बात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा, "पुलिस की एक टीम विजयपाल की हत्या के लिए ब्रह्मानंद की तलाश कर रही थी। एक गुप्त सूचना के बाद, उसे प्रतापपुरा क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान ब्रह्मानंद ने कहा कि 50 रुपये को लेकर उसका विजयपाल के साथ झगड़ा हुआ था। हमें हत्या में किसी और के भी शामिल होने का शक है। मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।"

पढ़ें- TMC कार्यकर्ताओं ने BJP समर्थक की मां को बुरी तरह पीटा! बीजेपी ने पूछा- क्या ये बंगाल की बेटी नहीं?
पढ़ें- पति ने दी बीबी-बच्चे को मारने की सुपारी, मासूम को मां की गोद में देख पसीजा कॉंट्रेक्ट किलर का कलेजा, फिर...

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement