
कोल्लम: केरला के कोल्लम जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने एक छात्र की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। आरोपी तेजस ने कोल्लम के उलीयकोविल इलाके में छात्र फिबिन और उसके पिता गोमस पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। उसने फिबिन पर चाकू से कई बार हमला किया। खुद को बचाने के लिए घायल अवस्था में फिबिन घर से बाहर निकला और कुछ मीटर दूर जाकर अचेत होकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने फिबिन और उसके पिता गोमस को अस्पताल में भर्ती कराया। फिबिन की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गोमस का इलाज किया जा रहा है। इसके बाद आरोपी तेजस वहां से पास ही में मौजूद रेलवे लाइन पर गया और चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि आरोपी तेजस ACP रैंक के पुलिस अधिकारी का बेटा था।
लड़की ने बाद में बदल दिया फैसला
अब तक की जांच के मुताबिक आरोपी तेजस और फिबिन की बहन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई एक साथ की थी, जिसके बाद फिबिन की बहन ने बैंक की कोचिंग की और कोझिकोड में उसे एक निजी बैंक में नौकरी भी मिल गई। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों के परिवार वालों ने उनकी शादी की बात की थी। दोनों परिवार इसके लिए राजी भी हो गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले फिबिन की बहन ने अपना फैसला बदल दिया और घर वालों को बता दिया कि वो तेजस से शादी नहीं करना चाहती है। इस बात से तेजस परेशान रहने लगा। उसकी पुलिस ट्रैनिंग पर भी इसका असर पड़ा और वो फिजिकल टेस्ट में फेल हो गया। वह डिप्रेशन में रहने लगा। उसके पुलिस अधिकारी पिता ने उसकी काउंसलिंग भी करवाई। उन्होंने पिछले महीने गोमस से मिलकर उसकी बेटी को समझाने को भी कहा, लेकिन गोमस की पत्नी ने कह दिया कि अगर बेटी तेजस से शादी नहीं करना चाहती है तो वो उस पर दबाव नहीं बनाएंगे।
चाकू और पेट्रोल लेकर गया था आरोपी
इस बीच फिबिन की बहन ने बताया कि तेजस उसे फोन करके परेशान कर रहा है। इसके बाद फिबिन ने तेजस को ऐसा न करने की वॉर्निंग भी दी। फिर तेजस बदला लेने के इरादे के से अपनी कार लेकर सोमवार शाम को गोमस के घर पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक तेजस अपने साथ चाकू और 2 लीटर पेट्रोल लेकर गया था। गोमस ने दरवाजा खोला तो तेजस को देखकर दोनों में बहस हुई। उसी समय फिबिन भी कमरे से बाहर आया, जिसके बाद तेजस ने फिबिन और गोमस पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को घायल करने के थोड़ी देर बाद तेजस ने भी ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-
दरगाह में जूते पहनकर घुस गए विदेशी छात्र, भीड़ ने किया हमला; 7 को पुलिस ने पकड़ा
संभल में 33 मकानों और एक मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर, अवैध कब्जा कर किया गया निर्माण