Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Instagram पर देसी कट्टा लहराना पड़ा भारी, भागते हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Instagram पर देसी कट्टा लहराना पड़ा भारी, भागते हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

साउथ दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ रील पोस्ट करने वाले युवक रोहित उर्फ रोहन को गिरफ्तार कर लिया है। उसने गैंगस्टर्स से प्रेरित होकर देसी तमंचे के साथ वीडियो बनाए थे।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 08, 2025 10:11 IST, Updated : Jan 08, 2025 10:11 IST
South Delhi police, AATS team, social media, illegal weapon
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रोहित उर्फ रोहन।

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली पुलिस की AATS (एंटी ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड टेक्नोलॉजी सेल) टीम ने सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाता था। पुलिस ने बताया कि यह शख्स लोकल क्रिमिनल्स और फिल्मी गैंगस्टर्स से प्रभावित था और उन्हें देखकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देसी कट्टे या तमंचे के साथ वीडियो पोस्ट करता था। देसी तमंचे के साथ रील बनाने वाले इस आरोपी की पहचान रोहित उर्फ रोहन के रूप में हुई है।

‘पुलिस को देखकर की थी भागने की कोशिश’

पुलिस के मुताबिक, AATS साउथ टीम ने 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने वाले शख्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पुष्पा भवन बीआरटी रोड के पास लोकेट किया। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा या तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैंगस्टर्स से प्रभावित था और उनके जैसे नाम बनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियार के साथ रील पोस्ट करता था।

आरोपी रोहित ने की है 11वीं कक्षा तक पढ़ाई

गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ रोहन की उम्र 23 साल है और उसने 11वीं क्लास तक पढ़ाई की है। पुलिस ने बताया कि रोहित का आपराधिक इतिहास भी है। वह 2024 में रॉबरी के एक मामले में जेल गया था और हाल ही में जेल से बाहर आया था। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के चक्कर में रीलबाजों को जेल की हवा खानी पड़ी है और वे मुश्किलों में फंसे हैं।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement