Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी: पत्नी और तीन बच्चों के साथ युवक ने खा लिया जहर, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

यूपी: पत्नी और तीन बच्चों के साथ युवक ने खा लिया जहर, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

यूपी के सहारनपुर से एक दुखद घटना सामने आई है। युवक घर से निकला और हाई वे पर पहुंचकर पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 13, 2025 16:40 IST, Updated : Jan 13, 2025 16:40 IST
युवक ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ खाया जहर
युवक ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ खाया जहर

यूपी के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पांचों सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जहर खाने की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है। बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया पर लाखों का कर्ज था, जिससे वह परेशान था। सोमवार को वह अपने घर से पत्नी और तीन बच्चों समेत निकला और हाईवे पर पहुंचा। वहीं उसने पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जहर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए। राहगीरों ने जब यह देखा तो सबको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सबकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरे परिवार ने खा लिया जहर

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नदी फिरोजपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार की पत्नी रजनीश और तीन बच्चे परी (4 साल) पलक (3 साल) और विवेक (1 साल) गागलहेड़ी के स्टेट हाईवे पर सोमवार को बेसुध हालत में पड़े मिले। ये देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। हाईवे से गुजर रहे एक युवक बाबर ने बेहोश हुए सभी लोगों को अपनी गाड़ी से पहले हरोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों नेउन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

युवक ने बताई जहर खाने की वजह

जिला अस्पताल लाने वाले युवक बाबर ने बताया कि रास्ते में जब बेहोश विकास को थोड़ा होश आया तो उसने बताया कि उसके सर पर लाखों रुपये का कर्ज है, जिसकी वजह से वह बहुत तनाव में जी रहा था।  इसी परेशानी की वजह से उसने पूरे परिवार को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। वहीं जिला अस्पताल में पूरे परिवार का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सबकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस परिजनों से बात कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

(सहारनपुर से खालिद हसन की रिपोर्ट)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement