महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के घाटकोपर स्काईवॉक के पास एक व्यक्ति की लटकी हुई लाश मिली है। फिलहाल पुलिस की टीम इस घटना को लेकर जांच कर रही है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।
क्या है पूरा मामला?
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) के N वार्ड डिवीजन में स्काईवॉक के पास एक शख्स की लड़की हुई लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड ने घटना वाली जगह पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
आत्महत्या का मामला?
घाटकोपर स्काईवॉक के पास व्यक्ति की लटकी हुई लाश मिलने के बाद हर कोई हैरान है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी तरफ से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक रूप से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।