Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सिंगरौली में पत्नी का सिर काटकर देवी-देवताओं को चढ़ाया, खौफनाक मंजर देख बेटे हुए बेहोश, आरोपी अरेस्ट

सिंगरौली में पत्नी का सिर काटकर देवी-देवताओं को चढ़ाया, खौफनाक मंजर देख बेटे हुए बेहोश, आरोपी अरेस्ट

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव बसौड़ा में नर बलि का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस गांव के निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी 45 वर्षीय पत्नी के सिर को धड़ से अलग कर अपने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए चढ़ा दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 03, 2020 18:20 IST
Man Beheads Wife, Man Beheads Wife Singrauli, Man Beheads Wife Madhya Pradesh, Man Kills Wife
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव बसौड़ा में नर बलि का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव बसौड़ा में नर बलि का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस गांव के निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी 45 वर्षीय पत्नी के सिर को धड़ से अलग कर अपने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए चढ़ा दिया। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोतवाली पुलिस थाना बैढ़न के ग्राम बसौड़ा में बुधवार तड़के लगभग 2 बजे हुई।

खौफनाक दृश्य देखकर बेटे हुए बेहोश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की चीख सुनकर उसके दोनों बेटे सुबेन्द्र केवट और मनोज केवट कमरे में आए और उसका सिर एवं धड़ अलग-अलग देखकर बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर दोनों बेटों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पत्नी की बलि चढ़ाने के बाद आरोपी ने उसके धड़ को घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया और सिर को अपने पूजा वाले कमरे में ले जाकर गाड़ दिया।

पूजा स्थल पर गाड़ दिया पत्नी का सिर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने गुरुवार को बताया, ‘ग्राम बसौड़ा निवासी बिट्टी की हत्या उसके पति बृजेश केवट ने बुधवार तड़के करीब 2 बजे कर दी। उसने अपनी पत्नी की गर्दन पर बलुआ (कुल्हाड़ी जैसा हथियार) से वार कर हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद कमरे में एक गड्ढा खोदकर पत्नी के धड़ को दबा दिया और कटे सिर को दूसरे कमरे में बने पूजा स्थल पर गाड़ दिया।’ उन्होंने कहा कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शेंडे ने बताया कि बुधवार सुबह पूरी घटना की जानकारी इन दोनों भाइयों ने पुलिस को दी और इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पास के ही एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सुबेन्द्र एवं मनोज के मुताबिक, उनके पिता बृजेश ने कुछ देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने जब अपनी पत्नी पर वार किया था तो उसकी चीख सुनकर उसके दोनों बेटे घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी मां के सिर से अलग हुए धड़ के वीभत्स दृश्य को देखा था।

कुछ दिन पहले बकरे को भी काटा था
शेंडे ने बताया कि आरोपी ने देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कुछ दिन पहले एक बकरे को काटकर भी अपने पूजा वाले कमरे में दबा दिया था। उन्होंने कहा, ‘इस हत्या की जड़ तक जाने के लिए मैं स्वयं आरोपी से पूछताछ कर रहा हूं। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर उनके 2 बेटों के बयानों के अनुसार ऐसा लगता है कि इस व्यक्ति ने अंधविश्वास में अपनी पत्नी की हत्या की है।’

आरोपी के घर से मिलीं कई चीजें
इसी बीच, कोतवाली पुलिस थाना बैढ़न के अंतर्गत आने वाले सासन चौकी प्रभारी बीपेंद्र पाठक ने बताया कि आरोपी के घर में 5 हवन कुंड, देवी-देवताओं के लिए लगाए जाने वाले लाल, हरे एवं पीले रंग के करीब 100 झंडे, कमरे में चबूतरा और उस पर जलते हुए दीपक के साथ-साथ करीब डेढ़ बोरी राख पड़ी मिली थी। (भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement