Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दामाद ने सास को चाकू से गोदकर मार डाला, इस बात से था नाराज

दामाद ने सास को चाकू से गोदकर मार डाला, इस बात से था नाराज

मध्य प्रदेश के उमरिया में एक दामाद ने अपनी सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृत महिला का नाम राजकुमारी गुप्ता था। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: May 18, 2024 12:46 IST
Madhya Pradesh, Umaria- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC दामाद ने सास को चाकू से गोदकर मार डाला

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने अपनी ही सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दामाद अपनी पत्नी की दूसरी शादी से नाराज था, इसलिए उसने सास की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। 

क्या है पूरा मामला?

एमपी के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले जरहा में एक दामाद ने अपनी सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़वाने वाले को 30 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की।

मृत महिला की पहचान ग्राम जरहा निवासी राजकुमारी गुप्ता के रूप में हुई है। दामाद ने राजकुमारी पर चाकू से हमला किया। इसके बाद राजकुमारी को जिला हॉस्पिटल उमरिया लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उमरिया पुलिस ने IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की वजह के बारे में एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित ने बताया कि मृत महिला की बेटी सीमा गुप्ता की शादी आरोपी शंकर गुप्ता से हुई थी। लेकिन आपसी अनबन के कारण सीमा की शादी दोबारा किसी दूसरे लड़के से करा दी गई। इसी बात से नाराज आरोपी शंकर अपनी सास से नाराज था। इसलिए मौका पाते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। (इनपुट- विशाल खंडेलवाल के साथ बृजेश श्रीवास्तव)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement