इंदौर: छेड़छाड़ से परेशान एक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार को इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के कार्यालय परिसर में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर कथित तौर पर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने यह कोशिश नाकाम करते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लड़की की शिकायत थी कि पिछले कई दिनों से कुछ युवक उसके घर में घुसकर चाकू के दम पर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
‘लड़की ने अचानक खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया’
चश्मदीदों ने बताया कि पलासिया क्षेत्र में रहनेवाली 16 वर्षीय लड़की एक महिला के साथ रीगल चौराहा स्थित DIG कार्यालय परिसर में दाखिल हुई और लड़की ने अचानक खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। उन्होंने कहा कि मिट्टी के तेल में भीगी लड़की माचिस की तीली जला पाती, इससे पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया और तभी कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। वायरल हुए वीडियो में लड़की यह कहती सुनाई देती है कि पिछले कई दिनों से कुछ युवक उसके घर में घुसकर चाकू के दम पर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं लेकिन पलासिया थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया
इस बीच, नाबालिग लड़की द्वारा आत्मदाह की कोशिश के फौरन बाद हरकत में आई पुलिस ने उससे छेड़छाड़ के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पलासिया थाना प्रभारी संजय बैस ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उसपर आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है और वे आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के परिवार और आरोपियों के परिवार के बीच मोहल्ले के एक रास्ते को लेकर विवाद भी चल रहा है।