Highlights
- पड़ोसियों ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया वीडियो
- पुलिस ने मासूम को भेजा अनाथ आश्रम
- वीडियो पर पिपलियामंडी थाने की पुलिस ने लिया था संज्ञान
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सौतेली मां का अपनी 7 साल की सौतेली बच्ची को क्रूरता से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। पड़ोसियों द्वारा मोबाइल कैमरा से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है सौतेली मां बेरहमी से 7 साल की बच्ची की पिटाई कर रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले के संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना मंदसौर के पिपलियामंडी थाने के ग्राम गुड़भेली की है।
सौतेली मां करती थी पिटाई
बताया जा रहा है कि गोद ली गई 7 साल बच्ची की सौतेली मां अक्सर उसे बेरहमी से मारती थी। मारपीट का वीडियो पड़ोसियों ने अपने मोबाइल कैमरा में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। इसके बाद बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन ने कार्यवाही करते हुए फिलहाल अस्थाई रूप से बच्ची को अपना घर अनाथ आश्रम भेज दिया है। बच्ची अभी स्वस्थ बताई जा रही है।
बच्ची को CWC को सौंपा
बच्ची ने चाइल्ड लाइन को जानकारी देते हुए बताया है कि उसे उसकी मां समय से खाना भी नहीं देती है। पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बच्ची और उसके माता-पिता, जो उसके संरक्षक हैं, को चौकी पर लाया गया था। मामले में पूछताछ चल रही है और बच्ची को CWC के जिम्मे कर दिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बच्ची को चोट नहीं लगी है लेकिन मेडिकल कराया जा रहा है, और इसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों ने दी थी मंडी पुलिस को जानकारी
वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर डोडिया ने कहा, '7 साल की बच्ची पिपलिया मंडी के गांव गुडभेली की है। बच्ची के पिता का नाम सेशल जैन और माता का नाम संगीता है। जो वीडियो ग्रामीणों के जरिए सामने आया है उसके मुताबिक बच्ची की मां आए दिन इसे प्रताड़ित करती थी। ग्रामीणों ने मंडी पुलिस को इस बारे में बताया। हम इस बालिका का संरक्षण और आवास की उसके इलाज की पूरी व्यवस्था करेंगे। पुलिस से भी कहा है कि बच्ची से मारपीट करने वाले माता-पिता पर उचित ऐक्शन लिया जाए।'