Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. MP: प्रेम में अंधी बेटी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मां को चाकू घोंपा; फिर दबाया गला

MP: प्रेम में अंधी बेटी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मां को चाकू घोंपा; फिर दबाया गला

38 वर्षीय महिला भिंड जिले की रहने वाली थी और हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गदियापुर इलाके में अपनी बेटी के साथ रह रही थी। बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर वार किया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 02, 2023 14:10 IST, Updated : Jan 02, 2023 14:10 IST
couple- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE प्रेमी जोड़ा (प्रतीकात्मक फोटो)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 साल की एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां पर चाकुओं से वार किया और उसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी रविवार को मिली जिसके बाद लड़की को हिरासत में ले लिया गया और उसके 25 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार युवक को दो महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, जब लड़की उसके साथ घर से फरार हो गई थी। बाद में युवक को जमानत मिल गई थी।

मां को लहूलुहान कर फरार हुई बेटी

38 वर्षीय महिला भिंड जिले की रहने वाली थी और हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गदियापुर इलाके में अपनी बेटी के साथ रह रही थी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि महिला के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां उसे महिला का लहूलुहान शव मिला। उस समय लड़की घर पर नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश की और रविवार शाम को वह अपने मित्र के साथ मिली।

रास्ते से हटाने के लिए कर दी मां की हत्या
सांघी के अनुसार दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर वार किया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की फरार होने की योजना थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि महिला दोनों के संबंधों के खिलाफ थी और इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हजीरा पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत हत्या तथा अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement