Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मध्य प्रदेश: 3 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, सामने आई वजह, 2 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: 3 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, सामने आई वजह, 2 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले हफ्ते एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या हो गई थी। इसी मामले के 2 आरोपियों के साथ पुलिस की मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 09, 2023 14:34 IST, Updated : May 09, 2023 14:34 IST
एक ही परिवार के 6 लोगों...
Image Source : FILE एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इन मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना बीते हफ्ते की है, जिसके आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार तड़के एक छोटी सी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना के मुख्य आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। 

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले हफ्ते एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या हो गई थी। इसी मामले के 2 आरोपियों के साथ पुलिस की मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चंबल नदी के किनारे उसैथ घाट पर हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजीत सिंह तोमर के बाएं पैर में गोली लगी है। उन्होंने कहा कि अजीत के साथ एक अन्य मुख्य आरोपी भूपेंद्र तोमर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम था। उसैथ घाट पर आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक राइफल, दो खाली और एक कारतूस बरामद किया है। 

पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को लेपा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित एक दशक के बाद मुरैना में अपने गांव लौटे थे। हत्याकांड में पीड़ित परिवार की जीवित बची एक महिला ने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का आरोपियों से 2013 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने कहा ‘‘ आरोपियों के परिवार के दो लोगों की तब हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं से हमारा कोई लेना देना नहीं था लेकिन हमारे परिवार के सदस्यों के नाम इस मामले में घसीटे गए।’’ उनके अनुसार, तब से आरोपी उनके परिवार का गांव वापस आने का इंतजार कर रहे थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

'दूसरे क्या बोलते हैं, इसकी परवाह नहीं, हम जानते हैं कि क्या कर रहे हैं', जानें शरद पवार ने और क्या कहा

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब इस राज्य की जेल में किया जाएगा शिफ्ट, अतीक अहमद भी यहीं से चलाता था क्राइम सिंडिकेट

 

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail