Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लखनऊ के युवक की ग्वालियर के होटल में मौत, गर्लफ्रेंड ने दी चौंकाने वाली जानकारी

लखनऊ के युवक की ग्वालियर के होटल में मौत, गर्लफ्रेंड ने दी चौंकाने वाली जानकारी

लखनऊ के रहने वाले एक युवक की ग्वालियर के एक होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसकी गर्लफ्रेंड ने मौत को लेकर चौंकाने वाली बात कही है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 16, 2025 0:01 IST, Updated : Jan 16, 2025 0:01 IST
 ग्वालियर के होटल में युवक की मौत
ग्वालियर के होटल में युवक की मौत

ग्वालियर में लखनऊ से बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ने से होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना थाटीपुर के एक होटल की है, जहां युवक से रात को उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी और उसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया है। होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा लेने से उसकी मौत हुई है।

गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा

युवक लखनऊ का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। बुधवार को उसके परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है। पुलिस ने जब मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था। इसके बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा भी खाई थी। यह दवा खाने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पास ही सामने आ सकेगा।

सोमवार को लखनऊ यूपी निवासी दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैशी ने ग्वालियर में रूम किराए पर लिया था। दिव्यांशु एक निजी कंपनी में अधिकारी है। वह बिजनेस टूर के लिए ही ग्वालियर आया था। मंगलवार की रात को उसने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया था। उसके आने से पहले उसने जमकर शराब पी थी और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था।

इलाज से पहले तोड़ा दम

गर्लफ्रेंड के आने के बाद वह करीब एक घंटे तक अंदर रहे, लेकिन इसके बाद 11 बजे दिव्यांशु की अचानक हालत बिगड़ने लगी। जिस पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास ही के हॉस्पिटल में गए लेकिन इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। पुलिस ने दिल्ली से आई उसकी गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर शव को डेड हाउस में रखवा दिया है।

(ग्वालियर से भूपेन्द्र भदौरिया की रिपोर्ट)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement