Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. रात बाहर बिताने के बाद सुबह प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

रात बाहर बिताने के बाद सुबह प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

जिले में मंगलवार को एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजन ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला।

Written by: Bhasha
Updated on: July 20, 2021 23:30 IST
रात बाहर बिताने के बाद सुबह प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या- India TV Hindi
रात बाहर बिताने के बाद सुबह प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): जिले में मंगलवार को एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजन ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झंगहा थाना क्षेत्र के जीतपुर का रहने वाला पेशे से मजदूर 27 वर्षीय लोहार निषाद का गायघाट थाना इलाके के निषाद टोला की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। लड़की के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। 

उन्होंने बताया कि सोमवार रात निषाद अपनी प्रेमिका को लेकर बाहर गया था और मंगलवार तड़के करीब चार बजे जब वह मोटरसाइकिल से उसे उसके घर छोड़ने गया तो लड़की के परिजनों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसने मौके पर पहुंचकर निषाद को अस्पताल पहुंचाया। मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मारे गए युवक की मां मंथरा का कहना है कि उसका बेटा सोमवार की शाम किसी से धन लेने के लिए गायघाट गया था। बाद में उसने फोन करके बताया कि वह रात में घर नहीं लौट सकेगा। सुबह यह खबर मिली कि कुछ लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला है। 

दूसरी ओर, निषाद की बहन गुड़िया का कहना है कि संपत्ति विवाद को लेकर किसी ने उसके भाई की हत्या की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि किसी युवक को बहुत बेरहमी से मारा पीटा गया है। 

उन्होंने कहा कि हमें यह बताया गया कि वह किसी के मकान में जबरन घुस गया था जिसके बाद यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि मृत युवक के परिजन ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement