Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मां-बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले 9 लोगों को उम्रकैद की सजा

मां-बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले 9 लोगों को उम्रकैद की सजा

बिहार के गया जिले की एक अदालत ने एक मां और उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के जुर्म में नौ लोगों को बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उनपर 15-15 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। 

Written by: Bhasha
Published on: March 17, 2021 23:15 IST
मां-बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले 9 लोगों को उम्रकैद की सजा- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE मां-बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले 9 लोगों को उम्रकैद की सजा

गया: बिहार के गया जिले की एक अदालत ने एक मां और उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के जुर्म में नौ लोगों को बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उनपर 15-15 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह विशेष पोक्सो अदालत के न्यायाधीश नीरज कुमार ने भादंसं और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत इस मामले में नौ अभियुक्तों सजी सुनाई।

अभियुक्तों के नाम- नवलेश पासवान, निर्भय पासवान, रामू पासवान, उमेश पासवान, रमेश पासवान, श्रवण पासवान उर्फ कारू पासवान, भोला पासवान, उपेंद्र उर्फ भृदुल पासवान और प्रकाश पासवान है, जिन्हें बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 

अदालत ने उन पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। विशेष लोक अभियोजक कैसर शरफुद्दीन और कमलेश कुमार ने बताया कि अदालत ने साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे प्रत्येक अभियुक्त पर लगाए गए 15-15 हजार रूपये जुर्माने की राशि में से दस-दस हजार रुपये पीड़िताओं को दें। 

उन्होंने कहा कि इन नौ अभियुक्तों को अदालत ने नौ मार्च को दोषी ठहराया था जबकि तीन अन्य लोगों- शिवम, गौरव और पिंटू पासवान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। 

गया जिला के कोंच थाना अंतर्गत सोंडीहा गांव में 13 जून 2018 की रात में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक रास्ते से गुजरने के दौरान हथियारबंद युवकों के एक समूह ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांध दिया और उनकी पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया था।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement