Highlights
- सीआइआइ के आंकड़ों में दिल्ली में सबसे अधिक अपराध
- क्राइम के लिहाज से कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित शहर
- सीआइआइ ने देश के 19 शहरों का 2021 के आपराधिक आंकड़ों के आधार पर तैयार किया ब्यौरा
India's Safest & Unsafe Cities: क्या आप जानते हैं कि अपराधों की अधिकता और न्यूनता की दृष्टि से देश के सबसे सुरक्षित शहर कौन से हैं?....अगर नहीं तो आइए अब हम आपको आंकड़ों के साथ इस बारे में बताते हैं। ये आंकड़े क्राइम इन इंडिया (सीआइआइ) के 2021 की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए हैं। अभी तक जिन शहरों को आप सबसे सुरक्षित समझते रहे हों... हो सकता है ये आंकड़े उस शहर की हकीकत से पर्दा हटा दें। हो सकता है ये आंकड़े आपको सोचने पर मजबूर करे दें और हो सकता है ये हैरान करने वाले आंकड़े आपके दिमाग को हिला दें। क्योंकि जिस शहर में आप रहते हैं या जिस शहर में आपका कोई अपना रहता है, उसके बारे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि वह कितना सुरक्षित या असुरक्षित है।
कोलकाता और दिल्ली की चौंकाने वाली रिपोर्ट
सीआइआइ के आंकड़ों ने देश के 19 बड़े शहरों में होने वाले क्राइम के आधार पर हकीकत से पर्दा उठा दिया है। इनमें से दिल्ली और कोलकाता के आंकड़े सबको चौंका रहे हैं। अभी तक आप भले ही दिल्ली को रहने के लिए सबसे सुरक्षित मानते रहे हों, लेकिन सीआइआइ की रिपोर्ट ने इस मिथक को तोड़ दिया है। वर्ष 2021 में दिल्ली में हुए अपराधों के आंकड़े बताते हैं कि राजधानी देश का सबसे असुरक्षित शहर है। वहीं कोलकाता अपराधों के लिहाज से सबसे सुरक्षित शहरों में टॉप पर है। यानि इस शहर में अपराध अन्य 19 शहरों की तुलना में सबसे कम हैं।
इन 19 शहरों का सीआइआइ ने दिया आंकड़ा
सीआइआइ ने जिन शहरों के आपराधिक आंकड़े जुटाए हैं। उनमें दिल्ली, मुंबई, नागपुर, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, कोझिकोड जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, पटना, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत और कोच्चि का नाम शामिल है।
यूपी में कानपुर शहर गाजियाबाद और लखनऊ से ज्यादा सुरक्षित
आंकड़ों के अनुसार यूपी के तीन शहरों में कानपुर सबसे सुरक्षित है। यहां एक वर्ष में 3365 अपराध हुए हैं। जबकि लखनऊ में 5909 और गाजियाबाद में 6989 अपराध दर्ज किए गए।
सबसे कम अपराधों में मुंबई छठें और इंदौर 14 वें स्थान पर
अपराध के आंकड़ों के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई 4285 अपराधों के साथ छठवें और देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर 11071 अपराधों के साथ 14वें स्थान पर है। वहीं कोझिकोड 5158 अपराधों के साथ सातवें, लखनऊ 5909 अपराधों के साथ आठवें, कोयंबटूर 6494 अपराधों के साथ नौवें, गाजियाबाद 6989 अपराधों के साथ 10वें, पटना 8720 अपराधों के साथ 11वें, नागपुर 8921 अपराधों के साथ 12वें और जयपुर 10269 अपराधों के साथ 13वें स्थान पर है।
मर्डर और रेप कोझिकोड में सबसे कम जयपुर और नागपुर में सबसे ज्यादा
सीआइआइ के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में सबसे कम मर्डर और रेप कोझिकोड में हुए। यहां एक वर्ष में सिर्फ दो लोगों की हत्या हुई। जबकि 35 लड़कियों और महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ। वहीं राजस्थान के जयपुर में सबसे अधिक 38 मर्डर हुए और 345 लड़कियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई। इसी तरह नागपुर में भी 38 हत्याएं हुईं और 94 रेप के केस हुए। वहीं हत्या और दुष्कर्म के मामले में हैदराबाद 13 हत्याओं और 31 दुष्कर्म के साथ छठें, कोयंबटूर 14 मर्डर और 11 दुष्कर्म के साथ सातवें, अहमदाबाद 15 मर्डर और 18 रेप के साथ सातवें, कानपुर 16 मर्डर और 26 रेप के साथ आठवें, बेंगलुरु 18 हत्या और 29 दुष्कर्म के साथ नौवें, चेन्नई 19 हत्या और 10 दुष्कर्म के साथ 10वें, पुणे 20 हत्या और 40 दुष्कर्म के साथ 11वें व इंदौर 25 हत्या और 159 दुष्कर्म के साथ 12वें स्थान पर है।
सबसे अधिक मर्डर और रेप वाले टॉप-5 शहर
शहर मर्डर रेप
जयपुर 38 345
नागपुर 38 94
पटना 37 31
लखनऊ 35 70
दिल्ली 28 162
सूरत 26 26
सबसे कम मर्डर और रेप वाले 5 शहर
शहर मर्डर रेप
कोझिकोड 2 35
कोलकाता 3 2
कोच्चि 5 68
मुंबई 9 43
गाजियाबाद 11 29