Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Kerala News: केरल में मानव बलि देने का मामला, तीन आरोपी अदालत में हुए पेश, दो महिलाओं की कर दी गई थी हत्या

Kerala News: केरल में मानव बलि देने का मामला, तीन आरोपी अदालत में हुए पेश, दो महिलाओं की कर दी गई थी हत्या

Kerala News: आरोपियों ने आर्थिक तंगी दूर करने के लिए कथित तौर पर महिलाओं की बलि दी थी। पुलिस ने विस्तृत पूछताछ के लिए आरोपियों की 10 दिन की हिरासत की मांग की है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 12, 2022 14:03 IST, Updated : Oct 12, 2022 14:03 IST
Representative image
Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • केरल में आर्थिक तंगी दूर करने के लिए दो महिलाओं की बलि दे दी गई!
  • मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में हुई पेशी
  • विस्तार से पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगी 10 दिन की कस्टडी

Kerala News: केरल में कथित तौर पर मानव बलि देने के इरादे से दो महिलाओं की हत्या के मामले के तीन आरोपियों को बुधवार सुबह अदालत में पेश किया गया। मामले में आरोपी भागवल सिंह, उसकी पत्नी लैला और मोहम्मद शफी के बयान मंगलवार को दर्ज किए गए थे। आरोपियों ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने और समृद्धि प्राप्त करने के लिए कथित तौर पर महिलाओं की बलि दी थी। पुलिस ने विस्तृत पूछताछ के लिए आरोपियों की 10 दिन की हिरासत की मांग की है। मीडिया की खबरों के अनुसार, आरोपियों की ओर से अदालत में अधिवक्ता बी.ए.अलूर पेश हुए जिन्हें कई सनसनीखेज मामलों में आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना जाता है। 

बलि दी गई महिलाओं की उम्र 50 से 55 के बीच थी

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर. निशानथिनी ने मंगलवार रात कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अपराध आर्थिक तंगी दूर करने और समृद्धि प्राप्त करने के लिए किया गया। अधिकारी ने पथनमथिट्टा के एलानथूर में दंपित के घर से महिलाओं के शव के टुकड़ों को निकालने के अभियान का नेतृत्व किया था। पुलिस के अनुसार, महिलाओं की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच थी। 

दोनों महिलाएं सितंबर और जून से लापता थीं

इनमें से एक कदवंथरा और दूसरी नजदीक स्थित कालडी की रहने वाली थी। वे इस साल सितंबर और जून से लापता थीं। उनकी तलाश में जुटी पुलिस को तफ्तीश के दौरान घटना के कथित तौर पर मानव बलि से जुड़े होने की जानकारी मिली थी। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement