Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गोवा में 18 साल पहले हुई थी नाबालिग बेटी की हत्या, माता-पिता को अब जाकर मिले शरीर के टुकड़े

गोवा में 18 साल पहले हुई थी नाबालिग बेटी की हत्या, माता-पिता को अब जाकर मिले शरीर के टुकड़े

गोवा में 18 साल पहले जिस बेटी की हत्या हुई थी, उसके शरीर के अवशेषों को अब केरल की कोर्ट ने माता-पिता को सौंप दिया है। दरअसल माता-पिता चाहते थे कि रीति-रिवाजों के हिसाब से उनकी बेटी का अंतिम संस्कार हो।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: November 13, 2024 10:33 IST
kerala Minor daughter was murdered 18 years ago in Goa parents have now found the remains of the bod- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल के कासरगोड जिले में एक विभत्स मामला देखने को मिला है। दरअसल कासरगोड में 18 साल पहले जिस लड़की की हत्या हुई थी, उस लड़की के माता-पिता को अब उनकी बेटी के अवशेष मिले हैं। दरअसल कासरगोड जिले की अदालत ने एक छोटे से गत्ते के डिब्बे को दंपत्ति को दिया। दंपत्ति ने जब उस गत्ते के डिब्बे को लिया तो उनकी आंखें भर आईं और शरीर के अंदर उमड़ रही भावनाओं के कारण वे कांप रहे थे। दरअसल इस गत्ते के डिब्बे में कुछ और नहीं बल्कि उनकी बेटी की खोपड़ी और शरीर के अन्य अवशेष थे, जिसकी 18 साल पहले गोवा में हत्या कर दी गई थी।

गोवा में हुई थी नाबालिग की हत्या

दरअसल 18 साल पहले 13 वर्षीय लड़की की गोवा में हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, साल 2006 में 13 साल की सोफिया की गोवा में निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस समय वह कासरगोड़ के एक ठेकेदार के.सी. हमसा के घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि सोफिया कथित तौर पर रसोई घर में गंभीर रूप से जल गई थी। इस दौरान सजा के डर से हमसा ने सोफिया की हत्या कर दी और उसके शरीर को पहले तो टुकड़ों में काटा, इसके बाद नाबालिग के शव को गोवा में बन रहे एक निर्माणाधीन बांध स्थल पर फेंक दिया।

कोर्ट ने परिजनों को सौंपी खोपड़ी और अवशेष

बता दें कि इसके ठीक 2 साल बाद सोफिया के शव के टुकड़ों को 2008 में बरामद किया गया। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और साल 2015 में स्थानीय अदालत ने आरोपी को दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई थीं, हालांकि केरल के उच्च न्यायालय ने 2019 में उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। अदालत द्वारा दोषी को सजा दिए जाने के बाद माता-पिता को लगा कि उनकी बेटी कम से कम औपचारिक, सम्मानजक अंतिम संस्कार की हकदार थी। परिवार चाहता था कि उनकी लड़की का पार्थिव शरीर के अवशेष कोर्ट उन्हें सौंप दे ताकि उसका रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार हो सके। सोमवार को कोर्ट ने लड़की की खोपड़ी और अवशेषों को माता-पिता को सौंप दिया।

(इनपुट-भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement