Highlights
- 10 दिनों में तीन हत्याएं हुई हैं
- "हत्यारों को जल्द पकड़ कर उन्हें दंडित किया जाएगा"
- मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने की थी प्रवीण नेत्तार की हत्या
Karnataka News: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद ने सोमवार को आश्वस्त किया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में पिछले 10 दिनों के दौरान 3 लोगों की हत्याओं में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके जल्द दंडित किया जाएगा और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी संगठनात्मक या वैचारिक पृष्ठभूमि क्या है। बडे़ अधिकारियों के साथ घटनाक्रम और जांच की समीक्षा करने के बाद डीजीपी ने लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके पास हत्याओं के संबंध में जानकारी है, तो इसे साझा करके पुलिस का सहयोग करें।
10 दिनों में हुईं तीन हत्याएं
सूद ने कहा, ‘‘10 दिनों में तीन हत्याएं हुई हैं, पहला मसूद मामला है जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दूसरा, प्रवीण की हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है। तीसरा, फाजिल की हत्या के मामले में अपराध के लिए इस्तेमाल एक कार और उसके मालिक को पकड़ा गया है।’’
"हत्यारों को जल्द पकड़ा जाएगा"
सूद ने कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ कर उन्हें दंडित किया जाएगा। यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अब तक की गिरफ्तारियों और जांच के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि तीनों मामलों के पीछे जितने भी लोग हैं, चाहे उनके पीछे कोई भी संगठन या विचारधारा हो, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।’’
क्या है मामला
दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक के बेल्लारे में 26 जुलाई की रात अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने 32 वर्षीय जिला भारतीय युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तार की हत्या कर दी थी, जिससे आक्रोश फैल गया था। कर्नाटक पुलिस ने 28 जुलाई को हुई हत्या के सिलसिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संदिग्ध संबंध रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। नेत्तार की हत्या से पहले बेल्लारे में 18 वर्षीय मसूद की हत्या कर दी गई थी; इसके बाद सूरथकल मंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में 23 वर्षीय मोहम्मद फाजिल की हत्या कर दी गई थी।