Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पिता ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की, पुलिस ने किया अरेस्ट

पिता ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की, पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबलिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 15, 2021 04:09 pm IST, Updated : May 15, 2021 04:09 pm IST
Kanpur horror killing case, Kanpur horror killing, boyfriend killed by girlfriend father- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL आरोपी पिता शिव आसरे खंगर पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबलिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता शिव आसरे खंगर पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। आरोप है कि लड़की के पिता ने लड़के के घरवालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। लड़की के चाचा ने दोनों की हत्या से पहले उन्हें रातभर बंधक बनाकर रखा था, और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की थी। इसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई।

माता-पिता की गैरमौजूदगी में बॉयफ्रेंड को घर बुलाया

घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने बताया कि शिव आसरे की 16 साल की बेटी का पड़ोस के 15 साल के किशोर के साथ प्रेम संबंध था। शुक्रवार को किशोरी के माता-पिता रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होने बांदा गये थे, तब उसने अपने नाबालिग प्रेमी को घर बुला लिया। इस बात की जानकारी किशोरी के चाचा ने उसके पिता को दी। उन्होंने बताया कि उसके पिता ने लौटकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

लड़के के माता-पिता के सामने ही कर दी हत्या?
शिव आसरे पर आरोप है कि उसने लड़के के माता-पिता के सामने ही उनके एकलौते बेटे को मार डाला। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही लड़के के मां-बाप आरोपी के घर पहुंचे, और उनसे अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाते रहे। हालांकि उनकी मिन्नतों का शिव आसरे पर कोई असर नहीं हुआ और उसने उनकी आंखों के सामने ही कथित तौर पर उनके एकलौते बेटे की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लड़की के दोनों चाचा फरार बताए जा रहे हैं।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement