Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. झारखंड के हलमद जंगल से छह IED, एक टिफिन बम, नौ बंडल कोर्टेक्स बरामद

झारखंड के हलमद जंगल से छह IED, एक टिफिन बम, नौ बंडल कोर्टेक्स बरामद

सूचना के आधार पर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं वाहिनी एवं बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से विशेष खोजी अभियान चलाया, जिसमें जंगल में छिपाकर रखी गयी कुल छह आईईडी, एक टिफिन बम एवं नौ बंडल कोर्टेक्स केबल बरामद किये गये। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 24, 2022 9:30 IST
Six IEDs recovered from Jharkhand's Halmad forest
Image Source : INDIA TV Six IEDs recovered from Jharkhand's Halmad forest

Highlights

  • झारखंड के हलमद जंगल से छह IED बरामद
  • एक टिफिन बम, नौ बंडल कोर्टेक्स भी बरामद
  • चौदह किलोग्राम वजन की है आधा दर्जन आइईडी

Jharkhand: चाईबासा जिले में टेबो के हलमद जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गयी कुल चौदह किलोग्राम वजन की आधा दर्जन आइईडी (Improvised explosive device) सुरक्षा बलों ने बुधवार को बरामद कर नष्ट कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को चाईबासा पुलिस को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि टेबा थानान्तर्गत हलमद एवं रोग्तो के जंगलों में 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) छिपाकर रखी गयी है। 

छह IED, टिफिन बम, बंडल कोर्टेक्स केबल

सूचना के आधार पर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं वाहिनी एवं बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से विशेष खोजी अभियान चलाया, जिसमें जंगल में छिपाकर रखी गयी कुल छह आईईडी, एक टिफिन बम एवं नौ बंडल कोर्टेक्स केबल बरामद किये गये। 

उन्होंने बताया कि बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इनपुट-भाषा

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement