Highlights
- अल्पसंख्यक समुदाय का है आरोपी युवक
- मृत्यु से पहले दिया था मजिस्ट्रेट को बयान
- खिड़की से पेट्रोल डालकर लगाई थी आरोपी ने आग
Jharkhand Crime News: झारखंड में एकतरफा प्यार को ठुकराने की कीमत एक लड़की को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी। लड़की ने अपने पड़ोसी लड़के के एकतरफा प्यार को नहीं स्वीकारा तो लड़के ने लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर उसपर आग लगा दी। जिस वजह से पीड़िता बुरी तरह से झुलस गई और जिंदगी और मौत की 5 दिनों तक जंग लड़ने के बाद आज पीड़िता की मौत हो गई।
अल्पसंख्यक समुदाय का है आरोपी युवक
मामला झारखंड के दुमका का है। जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के शाहरुख ने पड़ोस में रहने वाली अंकिता से दोस्ती थी। एक दिन शाहरुख ने फोन पर प्यार का इजहार किया। लेकिन अंकिता ने इस प्यार को स्वीकारने से मना कर दिया। जिससे गुस्से में आकर शाहरुख ने अंकिता के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बुरी तरह झुलसी अंकिता को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स ले जाया गया था। जहां अब 5 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।
मृत्यु से पहले दिया था मजिस्ट्रेट को बयान
दम तोड़ने से पहले अंकिता ने शाहरुख की दरिंदगी का खुलासा किया था। मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये बयान में पीड़िता ने कहा था कि आरोपी ने करीब 10 दिन पहले उनके मोबाइल पर उन्हें फोन किया था। फोन पर आरोपी उससे जबरन दोस्ती करने के लिए कह रहा था। पीड़िता के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 8 बजे उसने मुझे दोबारा फोन किया। उसने मुझसे कहा कि अगर मैंने उससे बातचीत नहीं की तो वो मुझे मार देगा। मैंने अपने पिता को इस धमकी के बारे में जानकारी दी।
'खिड़की से पेट्रोल डालकर लगाई थी आरोपी ने आग'
इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि वो निश्चित तौर से लड़के के परिजनों से मंगलवार को बातचीत करेंगे। रात को खाना खाने के बाद हम सोने चले गए। मैं दूसरे कमरे में सो रही थी। उसी दौरान आरोपी शाहरुख ने उसके ऊपर खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परिवार ने घटना के बाद अंकिता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में रिम्स में रेफर कर दिया गया उअर आज वहीं पीड़िता ने दम तोड़ दिया।