Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, दोनों को कुल्हाड़ी से काट दिया

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, दोनों को कुल्हाड़ी से काट दिया

पति देर रात घर आया तो उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 06, 2024 13:06 IST, Updated : Dec 06, 2024 13:06 IST
Police
Image Source : INDIA TV मामले की जांच करते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात यह हत्या हुई है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किया। मौके पर पहुंचे जालौन सीईओ ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही हत्यारे को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दबिश डालनी शुरू कर दी और थोड़ी देर बाद आरोपी को पकड़ लिया।

घटना उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सिरसा कलार थाना के अंतर्गत टिकरी गांव की है, जहां एक घर के अंदर पुलिस को खून से लथपथ दो शव मिले। स्थानीय ग्रामवासियों और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला देर रात पति जब अपने घर आया तो पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

बाहर रहकर काम करता था पति

टिकरी गांव के रहने वाले कुंवर सिंह काम के सिलसिले में बाहर रहते थे। इसी दौरान उनकी पत्नी आरती उम्र 32 साल ने टिकावली गांव के छविनाथ उर्फ छक्की ठाकुर उम्र 40 साल को अपने घर बुलाया। देर रात कुंवर सिंह अचानक घर पहुंचे और पत्नी को छविनाथ के साथ आपत्तिजनक हालत में एक साथ देखा तो वह बेकाबू हो गया। उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से एकाएक हमला करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिरसा कलार थाना पुलिस और जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस का बयान

पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र वाजपेई ने बताया टिकरी गांव में पति ने आपत्तिजनक हालत में पत्नी और उसके प्रेमी को देखकर धारदार हथियार से दोनों को मार दिया। पुलिस ने रात में ही हत्यारे पति को पकड़ने में जुट गई थी, जिसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। हत्यारे पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(जालौन से वरुण द्विवेदी की रिपोर्ट)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement