Sunday, March 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. जयपुर: कपड़े सिलने में हुई देरी तो भड़क गया नाबालिग, बुजुर्ग टेलर को डंडे से इतना पीटा कि दम तोड़ दिया

जयपुर: कपड़े सिलने में हुई देरी तो भड़क गया नाबालिग, बुजुर्ग टेलर को डंडे से इतना पीटा कि दम तोड़ दिया

नाबालिग लड़के ने बताया कि उसने 4-5 दिन पहले ही कपड़े सिलने को दिए थे और आज सुबह वह कपड़े लेने आया तो टेलर ने दोपहर बाद आने को कहा। इस पर वह भड़क गया और दुकान के बाहर रखे डंडे से बुजुर्ग दर्जी पर हमला कर दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 31, 2025 20:41 IST, Updated : Jan 31, 2025 20:41 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जयपुर जिले के चौमू कस्बे में एक नाबालिग ने 60 वर्षीय दर्जी की निर्मम हत्या कर दी। उसने डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग को इस तरह मारा कि उनका मुंह ही कुचल गया। पुलिस के अनुसार नाबालिग अपने कपड़े समय पर सिलकर नहीं मिलने से नाराज था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

5 दिन पहले सिलने दिए थे कपड़े

घटना शुक्रवार को चौमू कस्बे के एक अस्पताल के पास हुई जहां 60 वर्षीय सूरजमल प्रजापत की छोटी सी दर्जी की दुकान है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग सिलने के लिए दिए अपने कपड़े लेने आया था और दर्जी ने उससे कहा कि कपड़े तैयार नहीं हैं जिससे नाबालिग ने दर्जी पर लाठी से हमला कर दिया। आरोपी ने 5 दिन पहले दर्जी की दुकान पर सिलाई के लिए कपड़े दिए थे। जब कपड़े समय पर तैयार नहीं हुए, तो वह गुस्से में आ गया और उसने बुजुर्ग दर्जी पर लाठी से हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सूरजमल के बेटे रतन ने बताया कि पिता के सिर पर डंडे से हमला करने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजन दुकान पर पहुंचे और खून से लथपथ पिता को अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

टेलर ने दोपहर बाद आने को कहा, आगबबूला हो गया नाबालिग

आरोपी ने बताया कि  4-5 दिन पहले ही कपड़े सिलने को दिए थे और आज सुबह वह कपड़े लेने आया तो टेलर ने दोपहर बाद आने को कहा, इस पर वह भड़क गया और दुकान के बाहर रखे डंडे से हमला कर दिया। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई लाठी भी बरामद कर ली है। चौमू के थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया, "हमने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और जांच की जा रही है।" (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

वीभत्स! सिर फोड़ा, नोंच दिया पूरा चेहरा; कानपुर में 13 साल की बच्ची की रेप के बाद बेरहमी से हत्या

IIT कानपुर में 24 साल की इंजीनियर से दरिंदगी, सहकर्मी पर लगे गंभीर आरोप

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement