Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. आईपीएल खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार, पुलिस जवान के मुक्के से आंख फूटते-फूटते बची, पुलिस ने कहा- चेकिंग में सहयोग नहीं किया

आईपीएल खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार, पुलिस जवान के मुक्के से आंख फूटते-फूटते बची, पुलिस ने कहा- चेकिंग में सहयोग नहीं किया

दिल्ली। रणजी और आईपीएल खिलाड़ी विकास टोकस के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आईपीएल में आरसीबी की टीम से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस के एक जवान ने विकास के मुंह पर ऐसा मुक्का मारा ​की उनकी आंख फूटते-फूटते बची। इसके बाद पुलिस ने भिकाजी कामा पुलिस हेडक्वार्टर में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने विकास पर दुर्व्यवहार करने और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान चेकिंग में सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 15, 2022 16:04 IST
vikas tokas- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV vikas tokas

दिल्ली। रणजी और आईपीएल खिलाड़ी विकास टोकस के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आईपीएल में आरसीबी की टीम से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस के एक जवान ने विकास के मुंह पर ऐसा मुक्का मारा ​की उनकी आंख फूटते-फूटते बची। इसके बाद पुलिस ने भिकाजी कामा पुलिस हेडक्वार्टर में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने विकास पर दुर्व्यवहार करने और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान चेकिंग में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। 

विकास ने कहा-मैं मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूं

विकास ने भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज के खिलाफ शिकायत में कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की। इसमें उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई है और आंख की रोशनी जाते-जाते बची। विकास ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर को शिकायती मेल करते हुए लिखा "यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूं, जो मेरे साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर चेकिंग के दौरान हुआ। मैं एक राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेटर हूं और आईपीएल में भी खेलता हूं। 26 जनवरी 2022 को मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है। एक अधिकारी ने मुझे मुक्का भी मारा था, जिसमें किस्मत से मेरी आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई। मैं निवेदन करता हूं कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें, क्योंकि इस घटना के बाद से मैं काफी तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूं।"

पुलिस ने कहा-जिम्मेदार सिटीजन की तरह सहयोग नहीं किया
उधर, पुलिस ने बताया कि विकास ने चेकिंग के दौरान एक जिम्मेदार सिटीजन की तरह सहयोग नहीं किया। उन्होंने अपने आईपीएल खिलाड़ी होने का रौब झाड़ा और कहा कि एक कांस्टेबल रैंक का जवान कैसे उनकी चेकिंग कर सकता है। चेकिंग के इस मामले के बीच कहासुनी और हाथापाई की स्थिति बनी और इस दौरान उन्हें चेहरे पर मुक्का लग गया। हालांकि बाद में उनके ससुर जो खुद पुलिस अधिकारी रह चुके हैं, वे विकास के साथ पुलिस कार्यालय आए और गणतंत्र दिवस पर चेकिंग की गंभीरता को समझते हुए इस मामले पर पुलिस से माफी मांगी और माफीनामा भी लिखा। हालांकि बाद में विकास फिर पुलिस के​ खिलाफ खिलाफ गलत कंप्लेंट कर रहे हैं। 

कैसा रहा विकास का करियर
विकास ने 15 फर्स्ट क्लास और 17 टी-20 खेले हैं। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल में भी विकास को अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 2016 में वो बैंगलोर की टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद विकास को अगले पांच सालों में भी किसी टीम की तरफ से आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement