मुंबई/नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा स्थित स्टील मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा में इस ग्रुप से जुड़े 44 से ज्यादा ठिकानों पर रेड्स की हैं। रेड्स के दौरान इनकम टैक्स विभाग को तमाम फर्जी दस्तावेज, बिल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
पुणे स्थित जीएसटी अथॉरिटी के व्हीकल ट्रैकिंग ऐप के जरिए फर्जी ई वे बिल्स बरामद किए गए है। अब तक 160 करोड़ रुपये के फर्जी बोगस खरीद के सबूत मिले हैं। जांच में यह फर्जी खरीद की रकम और बढ़ने की आशंका है। अभी भी इनकम टैक्स के अधिकारी जांच कर रहे है।
जांच में 3.5 करोड़ रुपये के माल की शॉर्टेज और तकरीबन 4 करोड़ रुपये के ज्यादा स्टॉक के बारे में जानकारी मिली है। प्रोपर्टी में इन्वेस्टमेंट के साथ 3 करोड़ रुपये कैश, 5.20 करोड़ की ज्वेलरी भी अलग-अलग ठिकानों से जब्तकी गई है।
विभाग को 194 किलो चांदी का सामान भी मिला है, जिसकी कीमत करीब 1.34 करोड़ है। अब तक कि जांच में 175.5 करोड़ रुपये की इनकम पाई गई है, जिसमें ज्वेलरी, कैश बोगस खरीद शामिल है।