नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल सेल और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम की सिक्योरिटी विंग ने पुरानी दिल्ली में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पुरानी दिल्ली के अंसारी रोड पर चला रहा था। आरोप है कि इस टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में बदल दिया जा था।
दिल्ली पुलिस ने इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से बड़े पैमाने पर सर्वर, राउटर, SIP Trunk, सिम बॉक्स, लीज लाइन, फर्जी आईडी के आधार पर खरीदे गए मोबाइल फोन कनेक्शन और अन्य टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े उपकरण बरामद किए हैं। इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिये भारत मे आने वाली इंटरनेशनल कॉल को सर्वर के जरिए लोकल कॉल में बदला जाता था।
इस अवैध इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए भारत सरकार को जहां रेवेन्यू में नुकसान पहुंचाया जा रहा था, वहीं खुफिया एजेंसियों को भी चकमा दिया रहा था। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को यह जानकारी मिली थी कि पुरानी दिल्ली में एक अवैध इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा है। इस अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज में सिम बॉक्स लीज लाइन फर्जी आईडी के आधार पर खरीदे गए मोबाइल फोन कनेक्शन और अन्य टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े उपकरण बरामद हुए हैं।