Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. कोरोना पॉजिटिव पत्नी का कत्ल कर छत से कूदा पति, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दोनों शव

कोरोना पॉजिटिव पत्नी का कत्ल कर छत से कूदा पति, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दोनों शव

बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में सोमवार को कथित रूप से छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 23:31 IST
कोरोना पॉजिटिव पत्नी का कत्ल कर छत से कूदा पति, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दोनों शव
कोरोना पॉजिटिव पत्नी का कत्ल कर छत से कूदा पति, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दोनों शव

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में सोमवार को कथित रूप से छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्रकारनगर थाने के अवर निरीक्षक रविदत कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान पटना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अतुल लाल (49) और उनकी तुलिका देवी (44) के तौर पर हुई है। 

उन्होंने बताया कि अतुल लाल की अपनी पत्नी तुलिका देवी से अनबन चल रही थी और उन्होंने अवसाद में यह कदम उठाया है। अवर निरीक्षक रविदत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।

बिहार में कोरोना से 67 और मरीजों की मौत, 11801 नए केस मिले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या सोमवार को 2,222 पहुंच गई। वहीं, 11,801 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 4,15,397 हो गए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 16, दरभंगा, गया एवं मुजफ्फरपुर में सात-सात, भागलपुर में पांच, नालंदा एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, मधुबनी में तीन, जहानाबाद एवं मुंगेर में दो-दो, अरवल, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

बिहार में रविवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,801 नए मामले प्रकाश में आए हैं। राजधानी पटना में सबसे अधिक 2720 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अररिया में 100, अरवल में 116, औरंगाबाद में 550, बांका में 78, बेगूसराय में 549, भागलपुर में 379, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, दरभंगा में 85, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 655, गोपालगंज में 500, जमुई में 96, जहानाबाद में 365, कैमूर में 71, कटिहार में 102, खगड़िया में 231, किशनगंज में 59, लखीसराय में 105, मधेपुरा में 139 और मधुबनी में 115 नए केस मिले हैं।

वहीं, मुंगेर में 263, मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 306, नवादा में 132, पूर्णिया में 384, रोहतास में 201, सहरसा में 433, समस्तीपुर में 264, सारण में 568, सीतामढ़ी में 111, सिवान में 181, सुपौल में 274 वैशाली में 224 तथा पश्चिम चंपारण जिले में 460 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,228 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद 3,23,514 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि बिहार में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 89660 है और संक्रमण से मुक्त होने की दर 77.88 प्रतिशत है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement