Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. तिहाड़ में सुकेश से कैसे मिली थीं जैकलिन, पिंकी इरानी को जेल ले जाकर किया रिक्रिएशन

तिहाड़ में सुकेश से कैसे मिली थीं जैकलिन, पिंकी इरानी को जेल ले जाकर किया रिक्रिएशन

सुकेश चंद्रशेखर जालसाजी मामले में पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम तिहाड़ जेल में गुरुवार को लेकर गई थी, जहां पर रिक्रिएशन किया गया।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Akash Mishra Published : Dec 02, 2022 22:00 IST, Updated : Dec 03, 2022 6:21 IST
गिरफ्तार पिंकी ईरानी को जेल ले जाकर किया गया रिक्रिएशन
Image Source : INDIA TV गिरफ्तार पिंकी ईरानी को जेल ले जाकर किया गया रिक्रिएशन

सुकेश चंद्रशेखर जालसाजी मामले में सुकेश और जैकलिन फर्नांडीज को मिलाने वाली मिडियेटर पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम तिहाड़ जेल में गुरुवार को लेकर गई थी। जहां पर पिंकी ईरानी ने जेल नंबर 1 की वो सभी लोकेशन की जानकारी दी थी कि वो तिहाड़ जेल में उस दौरान सुकेश से मिलने के लिए किस गेट से वहां आई थीं और सुकेश से मिलने किस जेल की सेल में पहुंची थी। ये पूरा सीन रिक्रियेट किया गया। तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा पिंकी ईरानी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस टीम के साथ रही थी और सुकेश से होने वाली जेल नंबर 1 की हर मुलाकात के बारे में विस्तार से जांच टीम को बताया।

शनिवार को होगी कोर्ट में पेशी

ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) की पुलिस कस्टडी खत्म होने पर शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।

इरानी को बुधवार को किया गया था गिरफ्तार

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पिंकी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अदालत ने यह भी कहा था कि पुलिस को इस मामले की व्यापक जांच के लिए खुली छूट दी जानी चाहिए। बता दें कि पिंकी ईरानी मुंबई की रहनेवाली है। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा था कि मुंबई निवासी ईरानी, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में जांच में शामिल हुई। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement