Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. केरल: गुमशुदा बेटियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मांगे 5 लाख रुपये? हो सकती है FIR

केरल: गुमशुदा बेटियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मांगे 5 लाख रुपये? हो सकती है FIR

पुलिस ने दंपती के 2 बड़े बेटों को भी अपनी ही बहनों के कथित यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 09, 2021 17:49 IST
Kerala, Kerala Daughters, Kerala Daughters FIR, Kerala Police FIR Daughter
Image Source : PTI FILE केरल हाई कोर्ट ने कहा, पीड़िता या उनके माता-पिता से पैसे लेना धन उगाही के समान है।

Highlights

  • जस्टिस देवन रामचंद्रन ने अदालत को सहायता के लिए 2 वकीलों को न्यायमित्र नियुक्त किया।
  • अदालत ने कहा, हम सभी से कानून के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा की जाती है।
  • अदालत ने मामले को 5 जनवरी, 2022 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

कोच्चि: केरल हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात की जांच करेगा कि माता-पिता के खर्चे पर 2 लड़कियों का पता लगाने के लिए दिल्ली की यात्रा करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ क्या प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की जा सकती है? जस्टिस देवन रामचंद्रन ने अदालत को यह सुनिश्चित करने में सहायता के लिए 2 वकीलों को न्यायमित्र नियुक्त किया कि क्या उन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है, जिन पर राष्ट्रीय राजधानी से छुड़ाई गई बेटियों की कस्टडी सौंपने के लिए कथित तौर पर माता-पिता से पांच लाख रुपये की मांग करने का आरोप है।

‘पीड़िता या उनके माता-पिता से पैसे लेना धन उगाही के समान है’

अदालत ने कहा, ‘पीड़िता या उनके माता-पिता से पैसे लेना धन उगाही के समान है। हम सभी से कानून के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा की जाती है। हम पुलिस अधिकारियों की इस तरह की गतिविधियों को कैसे माफ कर सकते हैं? उन्हें यात्रा और ठहरने के खर्च के लिए माता-पिता या पीड़ितों से कभी भी पैसा नहीं लेना चाहिए था, यहां तक कि अग्रिम के रूप में भी नहीं।’ अदालत ने यह भी कहा कि ऐसे उदाहरण हैं जहां आपात स्थितियों में अधिकारियों को हवाई यात्रा करनी पड़ सकती है या यात्रा के लिए अपनी जेब से भुगतान करना पड़ सकता है और इसलिए, इन पहलुओं पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।

‘पुलिस अधिकारियों ने माता-पिता के खर्च पर हवाई यात्रा की’
अदालत ने यह टिप्पणी कोच्चि के पुलिस आयुक्त की उस रिपोर्ट पर गौर करने के बाद की, जिसमें कहा गया था कि पुलिस अधिकारियों ने रेलवे यात्रा वारंट या अग्रिम यात्रा भत्ता का लाभ नहीं उठाया, जिसके वे हकदार थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बजाय उन्होंने (पुलिस अधिकारियों ने) माता-पिता के खर्च पर हवाई यात्रा की और कहा कि टीम में सहायक उप निरीक्षक ने बड़ी लड़की से अपने और दूसरों के रहने और खाने के खर्च के लिए 17,000 रुपये भी लिये। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवार से ली गई राशि वापस या प्रतिपूर्ति की जाएगी।

‘क्या अधिकारियों के इस कदम के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता है’
रिपोर्ट पर गौर करने के बाद, न्यायमूर्ति रामचंद्रन ने कहा, ‘अब सवाल यह उठता है कि क्या अधिकारियों के इस कदम के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता है।’ अदालत ने कहा कि इस मामले में दंड प्रक्रिया संहिता के दायरे को समझने के लिए उसे न्याय मित्र की मदद की जरूरत होगी। राज्य सरकार के वकील और पुलिस ने अदालत को बताया कि रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है और इसके लिए शिकायत की आवश्यकता होगी। अदालत ने मामले को 5 जनवरी, 2022 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

अखबार की रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई कर रही है कोर्ट
5 जनवरी, 2022 को वह न्याय मित्र की दलीलें सुनेगी कि क्या इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। अदालत एक अखबार की रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई कर रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुलिस ने न केवल बेटियों को माता-पिता को सौंपने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की, बल्कि उन्होंने दंपती के 2 बड़े बेटों को भी अपनी ही बहनों के कथित यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement