Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Haryana News: अवैध वसूली मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े थे तार

Haryana News: अवैध वसूली मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े थे तार

Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को कहा कि अवैध वसूली के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध पाकिस्तान और दुबई से संचालित गिरोह से है।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Aug 20, 2022 23:34 IST, Updated : Aug 20, 2022 23:34 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • पुलिस के मुताबिक 30 जुलाई को एक प्रॉपर्टी डीलर ने कराई थी शिकायत दर्ज
  • आरोपियों ने शिकायतकर्ता से की थी पांच लाख रुपये की मांग
  • पैसे नहीं देने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी: शिकायतकर्ता

Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को कहा कि अवैध वसूली के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध पाकिस्तान और दुबई से संचालित गिरोह से है। पुलिस ने कहा कि एक प्रॉपर्टी डीलर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के बाद गिरोह के बारे में जानकारी सामने आई। पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को एक प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘कॉल करने वालों ने पांच लाख रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।’’ 

गिरोह के सदस्य पाकिस्तान और दुबई में रहते हैं

पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराध शाखा द्वारा मामले की जांच शुरू की गई, जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान ऋतिक, गुलशन, बंटी कुमार और संदीप उर्फ ​​सैंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि इनके पास से 99 डेबिट कार्ड, 62 सिम कार्ड और 23 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने खुलासा किया कि वसूली करने वाले गिरोह के सदस्य पाकिस्तान और दुबई में रहते हैं और रंगदारी मांगने के लिए फोन करते हैं। 

धमकी भरे कॉल के जरिए वसूलते थे पैसे

पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान और दुबई में रहने वाले गिरोह के सदस्य लोगों को ऑनलाइन ठगते हैं और धमकी भरे कॉल के जरिए उनसे पैसे वसूलते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा, ‘‘जिस बैंक खाते में प्रापर्टी डीलर को पैसे भेजने के लिए कहा गया था, उसे आरोपी ने बिहार के एक व्यक्ति को 25,000 रुपये देकर खरीदा था। आरोपियों के पास उस खाते का डेबिट कार्ड भी था और वे मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे थे।’’

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement