Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Haryana News: हरियाणा में DSP की हत्या के बाद खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन क्लीन’

Haryana News: हरियाणा में DSP की हत्या के बाद खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन क्लीन’

Haryana News: हरियाणा की सरकार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने नूंह जिले में ‘ऑपरेशन क्लीन’ चला अवैध खनन में शामिल 61 वाहनों को जब्त किया है।

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 29, 2022 16:14 IST, Updated : Jul 29, 2022 16:14 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया
  • पुलिस ने अवैध खनन में शामिल 61 वाहनों को जब्त किया
  • राज्य गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से कड़ी कार्रवाई की जा रही है

Haryana News: हरियाणा में एक पुलिस उपाधीक्षक(DSP) को ट्रक से कुचलकर मार दिया गया था। इस वारदात के बाद हरियाणा पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ को शुरू किया। राज्य सरकार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने नूंह जिले में ‘ऑपरेशन क्लीन’ चला अवैध खनन में शामिल 61 वाहनों को जब्त किया है। इस अभियान में 1,593 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और कुल 358 वाहन जब्त किये गए। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा पुलिस ने 20 जुलाई से 25 जुलाई तक ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया। विज ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नूंह जिले के 33 गांवों में जांच के दौरान अवैध खनन में शामिल 61 वाहन जब्त किए।

पुलिस ने 33 गांवों में जांच के दौरान अवैध खनन में शामिल 61 वाहन जब्त किए

हरियणा में नूंह जिले के 33 गांवों में जांच के दौरान पुलिस ने अवैध खनन में शामिल 61 वाहन जब्त किए गए। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता(IPC) की धारा 102 और पुलिस अधिनियम की धारा 47 के तहत 29 वाहन जब्त किये गए। मोटर वाहन अधिनियम(एक्ट) के तहत 268 वाहनों को उठाया गया और तीन प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 307 चालान जारी किए गए। मंत्री अनिल विज ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किये गए 61 वाहनों में से 10 डम्पर ट्रक, 27 ट्रैक्टर, आठ ट्रॉली, छह ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन भारी ‘अर्थमूविंग’ मशीनें थीं।

डीएसपी की हत्या के मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार

भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता(IPC) की धारा 102, पुलिस अधिकारियों को कुछ प्रकार की संपत्ति जब्त करने का अधिकार देती है। गृह मंत्री ने कहा कि अवैध खनन के लिए जब्त किये गए 61 वाहनों में से 10 डम्पर ट्रक, 27 ट्रैक्टर, आठ ट्रॉली, छह ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन भारी ‘अर्थमूविंग’ मशीनें थीं। गौरतलब है कि पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे। उन्होंने नूंह जिले में 19 जुलाई को उन्होंने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया जिसने उन्हें कुचल दिया। डीएसपी की हत्या के मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement