Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मथुरा के गोविंद कुंड में तैरता मिला युवती का अर्धनग्न शव, दुपट्टे से बंधे थे हाथ-पैर, मुंह में ठूंसा था कपड़ा

मथुरा के गोविंद कुंड में तैरता मिला युवती का अर्धनग्न शव, दुपट्टे से बंधे थे हाथ-पैर, मुंह में ठूंसा था कपड़ा

शनिवार की रात गोवर्धन कस्बे के परिक्रमा मार्ग में एकादशी के चलते परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ थी। रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने गोविंद कुण्ड में एक युवती का शव पानी में तैरता देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 02, 2023 20:48 IST, Updated : Apr 02, 2023 20:48 IST
कुंड में तैरता मिला...
Image Source : TWITTER कुंड में तैरता मिला युवती का अर्धनग्न शव

मथुरा (उप्र): उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे के परिक्रमा मार्ग पर एक प्राचीन कुण्ड में अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव मिला है। मृतका के हाथ एवं पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे और उसका मुंह जैकेट से ढका हुआ था। पुलिस ने रविवार को बताया कि युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी हैं। आशंका जताई जा रही है कि पहले दुष्कर्म किया गया फिर हत्या करने के बाद शव को यहां पर फेंका गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है।

तीन दिन पहले कुंड में फेंका गया शव

गोवर्धन थाने के उप निरीक्षक राजीव गौतम ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार की रात परिक्रमा मार्ग में एकादशी के चलते परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ थी। रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने गोविंद कुण्ड में एक युवती का शव पानी में तैरता देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया।

बताया जाता है कि शव पानी से 48 घंटे से 72 घंटे में सतह से ऊपर आ जाता है। इसी आधार पर पुलिस का कहना है कि शायद शव को तीन दिन पहले कुंड में फेंका गया होगा।

यह भी पढ़ें-

मृतका की उम्र करीब 24 वर्ष
मृतका की उम्र 24 से 25 वर्ष आंकी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके हाथ व पैर दुपट्टे से बंधे थे। उसका चेहरा जैकेट से ढका हुआ था और मुंह में कपड़ा ठूंसा था। बॉडी के ऊपर के हिस्से में इनरवियर था जबकि नीचे रंगीन लेगिंग थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत की वजह पता चलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक शिनाख्त नहीं हुई लेकिन मामले की छानबीन की जा रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement