Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Gurugram News: ठगों ने रिटायर IAS अधिकारी से की लाखों की ठगी, शराब पहुंचाने के बहाने की धोखाधड़ी

Gurugram News: ठगों ने रिटायर IAS अधिकारी से की लाखों की ठगी, शराब पहुंचाने के बहाने की धोखाधड़ी

Gurugram News: गुरुग्राम में एक रिटायर्ड महिला IAS अधिकारी को ऑनलाइन शराब मंगवाना काफी महंगा पड़ा गया। ठगों ने घर पर शराब पहुंचाने का झांसा देकर उनके खाते से दो लाख रुपए उड़ाए।

Edited By: Akash Mishra
Published : Aug 06, 2022 21:50 IST, Updated : Aug 06, 2022 21:50 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • शराब पहुंचाने का झांसा देकर की गई धोखाधड़ी
  • ठगों ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को लगभग दो लाख की लगाई चपेत
  • पुलिस ने शिकायत दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिटायर महिला आईएएस(IAS) अधिकारी को घर पर शराब पहुंचाने का झांसा देकर कथित रूप से दो लाख रुपये की ठगी की गई। रिटायर महिला IAS ने इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। सुशांत लोक निवासी जोहरा चटर्जी के अनुसार, वह 23 जुलाई को एक दावत की व्यवस्था करने में व्यस्त थीं, जब उन्होंने शाम करीब छह बजे एक वेबसाइट पर ऑर्डर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। जल्दी में होने के कारण मैंने कॉल करने वाले पर भरोसा करते हुए उससे अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) शेयर किया।’’ 

कई अन्य लोग भी हो चुके शिकार

महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके बाद उन्हें एक एसएमएस(SMS) मिला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 630 रुपये डेबिट किए गए हैं। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि क्रेडिट कार्ड से 1,92,477.50 रुपये खर्च किये गए थे। पुलिस ने कहा कि पहले भी कई अन्य लोगों को वेबसाइट के माध्यम से ठगा गया है। पुलिस ने कहा कि हमने शिकायत के मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने  एक अगस्त को ऐसी धोखाधड़ी में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने मामले की तफ्तीश को किया शुरू 

आपको बता दें कि एक अगस्त को गुरुग्राम पुलिस ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने घर पर शराब पहुंचाने का वादा करके एक लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। साइबर क्राइम पुलिस थाना (पूर्व) के प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने सेवानिवृत्त IAS अधिकारी की शिकायत पर कहा, ‘‘हमने धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की निगरानी शुरू कर दी है, आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।’

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement