Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दादा ने नाबालिग पोती से किया था बलात्कार, कोर्ट ने सुनाई 111 साल की जेल की सजा

दादा ने नाबालिग पोती से किया था बलात्कार, कोर्ट ने सुनाई 111 साल की जेल की सजा

केरल में एक दादा ने अपनी नाबालिग पोती के साथ ही बलात्कार किय था। अब कोर्ट ने उसे 111 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने शख्स पर 2.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 31, 2024 22:33 IST, Updated : Jan 31, 2024 22:33 IST
grandfather arrested
Image Source : FILE PHOTO पोती से दुष्कर्म के आरोप में दादा को 111 साल जेल की सजा

केरल की एक अदालत ने बुधवार को एक 62 वर्षीय व्यक्ति को अपनी नाबालिग पोती के साथ बलात्कार के आरोप में 111 साल कैद की सजा सुनाई है। साल 2021 में हुए इस मामले में कोर्ट ने दादा को अपनी ही नाबालिक पोती से बलात्कार करने के लिए दोषी ठहराया और कुल 111 साल कैद की सजा सुनाई। सजा के रूप में वह अधिकतम 30 साल जेल में काटेगा। इसके साथ ही उसे दो लाख एक हराज का जुर्माना भी लगाया गया है।

लोक अभियोजक (पीपी) मनोज अरूर ने कहा कि नादापुरम फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (POCSO) के न्यायाधीश सुहैब एम ने अपनी ही पोती से बलात्कार करने वाले व्यक्ति को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अलग-अलग अवधि के कारावास की सजा सुनाई है, जिसके तहत उसे कुल 111 साल की सजा सुनाई गई है। मनोज अरूर ने कहा कि चूंकि आरोपी को सभी सजाएं एक साथ काटनी होंगी और आदमी को दी गई जेल की अधिकतम सजा 30 साल है, इसलिए वह 30 साल जेल में काटेगा। अभियोजक मनोज अरूर ने कहा, अदालत ने सजा के साथ ही दोषी पर 2.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

अकेली पाकर दादा ने पोती से किया था दुष्कर्म

बताया गया है कि शख्स ने यह अपराध को दिसंबर 2021 में तब अंजाम दिया गया जब लड़की क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान अपने दादा से मिलने गई थी। जब घर में आसपास कोई नहीं था तो बच्ची को अकेली पाकर दादा अपनी पोती को घर में खींचकर ले गया और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पीपी ने कहा कि बाद में उसने उसे किसी को भी यह बताने से रोकने के लिए डराया कि क्या हुआ था। हालांकि, लड़की ने बाद में स्कूल में अपने एक दोस्त को इसका खुलासा किया और उसके बाद इसकी जानकारी बाल सेवाओं को दी गई, जिसने पुलिस को सूचित किया। उसके बाद शख्स को गिरफ्तार किया गया।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement