Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की बिजनेसमैन की हत्या, एक कांस्टेबल घायल

बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की बिजनेसमैन की हत्या, एक कांस्टेबल घायल

जमशेदपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। यहां भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसकर बाइक सवार चार बदमाशों ने एक व्यवसाई को गोली मार दी। वहीं गोली लगने से व्यवसाई की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के ऊपर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इससे एक कांस्टेबल को भी गोली लग गई और वह घायल हो गया।

Edited By: Amar Deep
Published on: December 08, 2023 20:52 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : ANI Representative Image

जमशेदपुर: शहर के मानगो में भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में एक जमीन कारोबारी मोहम्मद सज्जाद उर्फ तांगा की मौत हो गई। वहीं पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान का नाम रामदेव बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। घटना के समय मोहम्मद सज्जाद मानगो में विशाल मेगा मेगा मार्ट के पास बैठा था। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर आए चार हमलावरों ने अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए सज्जाद भागा तो अपराधियों ने उसे दौड़ाकर गोली मारी।  वहीं फायरिंग की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस टीम पर भी की फायरिंग

वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में गश्त कर रहे पुलिस के टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे। इसी बीच अपराधियों ने पुलिस के जवानों पर भी गोली चला दी। इस घटना में रामदेव नाम के एक कांस्टेबल को भी गोली लग गई। गोली लगने से कांस्टेबल रामदेव घायल हो गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर हमलावर वहां से फरार हो गए। वहीं इस घटना में मरने वाला सज्जाद जवाहर नगर रोड नंबर 17 का रहने वाला था। बताया ये भी जा रहा है कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सज्जाद की हत्या की गई है। वहीं फायरिंग की वारदात की सूचना पाकर जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल सहित कई अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जेल में हुई फायरिंग की वारदात

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही हत्या के एक आरोपी को झारखंड की धनबाद जेल में गोली मार दी गई थी। हालांकि इस मामले में एक जेलर और जेल के पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जेल के दो अन्य कर्मियों का अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है। धनबाद के उपमहापौर की हत्या मामले के आरोपियों में से एक अमन सिंह की कैदियों के बीच एक विवाद के बाद जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि ‘‘प्रशासन को अधिकारियों तथा कर्मियों की उस चूक के बारे में पता चला है जिसके कारण यह घटना हुई। जेलर मोहम्मद मुस्तकिन अंसारी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गयी है।’’ 

( इनपुट: आईएएनएस)

यह भी पढ़ें

2 दिन बाद आने वाली थी बारात, हल्दी से कुछ घंटे पहले फंदे से झूल गई दुल्हन; कमरे में झांककर देखा तो घरवालों के उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश: माफिया बसपा नेता को 27 साल बाद हुई आजीवन कारावास, की थी पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement