
कोलकाता: शहर के पूर्वी इलाके में भीड़ के बीच एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक भोजनालय के बाहर नाबालिग समेत तीन लोगों ने 20 वर्षीय युवती को सरेआम खदेड़कर उसपर कई बार चाकू से हमला किया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी।
कार से खींचकर निकाला बाहर
पुलिस के मुताबिक, मृतका पर गुरुवार को एक कार से बाहर खींचकर हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि इस दौरान जब पीड़िता भागने लगी तो उसका पीछा करके उस पर जानलेवा हमला जारी रखा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ज्यादा खून बहने से हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि पुलिस नारकेलडांगा इलाके के राजा रामनारायण स्ट्रीट की रहने वाली युवती और मोहम्मद फारुख अंसारी के बीच विवाहेतर संबंध के संभावित पहलू की जांच कर रही है। पीड़िता को सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन ओटी में ऑपरेशन के बावजूद शुक्रवार को लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का संभावित कारण बताया।
फरार चल रहा है मुख्य आरोपी
महिला के एक चाचा ने कहा कि परिवार के सदस्यों को नहीं पता था कि वह विवाहेतर रिश्ते में थी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि अंसारी के परिवार के सदस्यों ने हमला किया है। अधिकारी ने कहा कि अंसारी, जो अब फरार है, की पहचान उस महिला के पति के रूप में की गई है जो हमलावरों की टीम का हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की भी किसी अन्य व्यक्ति से शादी हुई थी।
गर्दन पर कई बार किया हमला
पुलिस ने बताया कि युवती को उसकी कार से बाहर निकालकर कथित रूप से एक नाबालिग ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से कई बार वार किया। नाबालिग को अंसारी का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, भयभीत भीड़ ने देखा कि खून से लथपथ महिला अपनी जान बचाने के लिए भाग रही थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उसका पीछा किया और उसे एक दीवार से सटाकर उसपर हमला जारी रखा।
आरोपी की मां भी घटनास्थल पर थी मौजूद
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़के के साथ उसकी मां और एक 22 साल का युवक भी था, जो एक अलग वाहन में दोनों का कथित तौर पर पीछा कर रहे थे। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच के दौरान पाया कि हमलावरों ने अंसारी की कार में लगे जीपीएस ट्रैकर के जरिए उसका पीछा किया था। अधिकारी ने बताया, “यह हत्या सुनियोजित प्रतीत होती है। अंसारी का बेटा उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था।” (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक के बीच में फंसा ट्रक, तभी आ गई ट्रेन; सभी की अटक गई सांसें