Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर किया साली का गैंगरेप, फिर गला घोंटकर की हत्या; शव को जलाया

जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर किया साली का गैंगरेप, फिर गला घोंटकर की हत्या; शव को जलाया

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती के साथ उसके जीजा और दो अन्य लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवती के शव को भी जला दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 01, 2025 20:03 IST, Updated : Feb 01, 2025 20:22 IST
गैंगरेप के बाद की युवती की हत्या।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE गैंगरेप के बाद की युवती की हत्या।

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बवाना गांव में 21 साल की एक युवती के साथ उसके जीजा और दो अन्य लोगों ने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी। फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना में शामिल उसके दो अन्य साथी शुभम और दीपक अभी भी फरार हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

बहला-फुसलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि युवती के परिजनों ने 23 जनवरी को उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आशीष के युवती के साथ अवैध संबंध थे। वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बंसल के मुताबिक, आशीष ने शुभम और दीपक के साथ मिलकर युवती को बहलाया-फुसलाया और फिर उसे घर से दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बंसल के अनुसार, सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। 

हत्या के बाद युवती के शव को जलाया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सबूत मिटाने की कोशिश में आरोपियों ने युवती का शव जला दिया। पुलिस ने दावा किया कि जांच के आधार पर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, युवती के शव के जले हुए अवशेष बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

फर्जी शादी का गिरोह चलाता था राहुल उर्फ दीन मोहम्मद, पुलिस ने बीवी समेत किया गिरफ्तार

भीड़ से मदद मांगती रही युवती और नाबालिग ने काट दिया गला, आरोपी की मां भी थी मौजूद

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement