गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद पुलिस ने इंद्रापुरम के नीति खंड में सर्राफ से लाखों की लूट करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने राजनगर एक्सटेंशन में लूट का प्रयास भी किया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल, 315 बोर के 2 तमंचे, एक स्कूटी, एक बाइक और लूट गया आभूषण बरामद किया है। गाजियाबाद पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनमे मुजफ्फरनगर निवासी कासिम, दिल्ली निवासी शमीम, मुजफ्फरनगर निवासी विशाल शर्मा शामिल हैं।
इनके अलावा पुलिस ने दो अन्य आरोपियों मुजफ्फरनगर निवासी असगर और अब्दुल रहमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन दोनों बदमाशों की बुधवार को इंदिरापुरम आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमें इनको पकड़ने के लिए मुस्तैद थी। गाजियाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान ये बदमाश रुकने के बजाय भागने लगे, जिसके बाद इनका पीछा किया गया।
इस दौरान इन बदमाशोंकी बाइक गौशाला के नजदीक फिसल गई, जिसके बाद इन्होंने पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी एक्शन में एक बदमाश असगर घायल हो गया। असगर के पैर में गोली लगी है जबकि अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इन्होंने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है और इनके पास से बरामद सामान को लूट का होना बता रहे हैं।