Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गाजियाबाद: 32 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई सहित कुल 63 अपराधी गिरफ्तार

गाजियाबाद: 32 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई सहित कुल 63 अपराधी गिरफ्तार

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शातिर/अभ्यस्त/हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध अधिक प्रभावी ढंग से आक्रामक रूप से कार्यवाही करने के लिए सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 02, 2021 16:25 IST
गाजियाबाद: 32 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई सहित कुल 63 अपराधी गिरफ्तार
गाजियाबाद: 32 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई सहित कुल 63 अपराधी गिरफ्तार

गाजियाबाद: गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शातिर/अभ्यस्त/हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध अधिक प्रभावी ढंग से आक्रामक रूप से कार्यवाही करने के लिए सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया था। जिसके बाद नए साल के पहले ही दिन जनपद की पुलिस ने शातिर हत्या/चोरी/डकैती/लूट की घटना करने वाले कुल 32  अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा एक ही दिन में 28 गैंगस्टर सहित विभिन्न अपराधों में कुल 63 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

गैंगस्टर अभियोगों का थानावार विवरण

  • साहिबाबाद-2   अभियुक्त-4
  • लोनी बॉर्डर-1   अभियुक्त-5
  • मोदीनगर-1     अभियुक्त-2
  • इंदिरापुरम-2     अभियुक्त-9
  • विजयनगर-1    अभियुक्त-4
  • मुरादनगर-2     अभियुक्त-2
  • मसूरी-1          अभियुक्त-4
  • कोतवाली-1    अभियुक्त-2

एसएसपी ने इस कार्यवाही पर कहा कि पिछले साल की भांति इस वर्ष भी अपराधियों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्यवाही लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों को इस वर्ष भी अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement