Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. एयरफ़ोर्स की महिला अधिकारी को दिया शादी का प्रस्ताव, और ठग लिए लाखों रुपए

एयरफ़ोर्स की महिला अधिकारी को दिया शादी का प्रस्ताव, और ठग लिए लाखों रुपए

पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उस व्यक्ति ने शादी के बाद भारत में बसने का वादा किया और भारत में जमीन खरीदने के बहाने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jun 02, 2023 13:32 IST, Updated : Jun 02, 2023 13:32 IST
Lucknow, crime, cyber fraud
Image Source : FILE शादी का प्रस्ताव देकर महिला से ठग लिए लाखों रुपए

लखनऊ: आजकल भारत में साइबर ठगों का बोलबाला है। लोग ठगी के एक तरीके को समझ पाते हैं अतब तक ठग ठगी का कोई नया तरीका इजाद कर लेते हैं। आजकल यूट्यूब वीडियो लाइक करने के बहाने ठगी का तरीका प्रचलन में है। इसके साथ ही ठग खुद को विदेशी नागरिक बताकर दोस्ती कर रहे हैं और अपने जाल में फंसाकर लोगों से पैसे ठग रहे हैं। कुछ ऐसा ही कांड उत्तर प्रदेश की एयरफ़ोर्स की महिला अधिकारी के साथ हुआ है।

ठग ने खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर

खुद को लंदन का एक प्रॉपर्टी डीलर बताकर एक व्यक्ति ने वायुसेना की एक महिला अधिकारी से शादी का झांसा देकर 23 लाख रुपये ठग लिए। महिला लखनऊ छावनी स्थित एएफएमसी में तैनात है और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला अधिकारी के मुताबिक, उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर दूल्हे की तलाश की थी, जहां उसका परिचय डॉक्टर अमित यादव से हुआ, जिसने विदेशी नागरिक होने का दावा किया था।

जमीन खरीदने के बहाने लिए पैसे 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसने कहा कि उस व्यक्ति ने शादी के बाद भारत में बसने का वादा किया और भारत में जमीन खरीदने के बहाने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए। उन्होंने बताया, हमने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और उसने भारत में जमीन खरीदने का वादा किया। बाद में उसने पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी देना शुरू कर दिया और मुझे 23.5 लाख रुपये देने के लिए मजबूर किया। उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया। महिला ने कहा कि उसने उसे जान से मारने और उसके करियर को खत्म करने की धमकी दी।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत और शुरू की जांच 

उन्होंने कहा, संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर मैंने उसका बैंक अकाउंट फ्रीज करवा दिया। जब उसे इसका पता चला, तो उसने मुझसे अपना बैंक अकाउंट रिस्टोर करने का अनुरोध किया, ताकि वो मेरे पैसे वापस कर सकें। जब मैंने उसके अनुरोध पर ऐसा किया, तो उसने सारे पैसे निकाल लिए और अकाउंट बंद कर दिया। उन्होंने कहा, मैंने लखनऊ के साइबर सेल में वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत की है। छावनी के एसीपी अभिनव ने कहा कि जांच चल रही है, उसके द्वारा ट्रांसफर पैसों को फ्रीज कर दिया गया है।

 

इनपुट - आईएएनएस 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement