Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पुलिस ने कुख्यात गैंगेस्टर रमेश सिंह उर्फ काका की 1 करोड़ 59 लाख 64 हजार की संपत्ति जब्त की

पुलिस ने कुख्यात गैंगेस्टर रमेश सिंह उर्फ काका की 1 करोड़ 59 लाख 64 हजार की संपत्ति जब्त की

कुख्यात गैंगेस्टर अपराधी व आईआर 212 गैंग के सरगना रमेश सिंह उर्फ काका की मऊ पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से अर्जित की गई 01 करोड़ 59 लाख 64 हजार मूल्य की सपत्ति 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 02, 2020 19:42 IST
gangester ramesh singh alias kaka property siezed
Image Source : FILE gangester ramesh singh alias kaka property siezed

लखनऊ/मऊ। कुख्यात गैंगेस्टर अपराधी व आईआर 212 गैंग के सरगना रमेश सिंह उर्फ काका की मऊ पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से अर्जित की गई 01 करोड़ 59 लाख 64 हजार मूल्य की सपत्ति 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली गई है। रविवार (2 अगस्त) को कुख्यात गैंगेस्टर अपराधी व आईआर 212 गैंग का सरगना रमेश सिंह काका पुत्र स्व. रामवृक्ष सिंह निवासी कैथौली थाना सरायलखंसी मऊ द्वारा अपराध व अवैध रूप से थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमिलिया में अर्जित भूखंड व उस पर निर्मित दो मंजिला मकान जिसका मूल्य 1 करोड़ 59 लाख 64 हजार थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है 

मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा अराजी नम्बर 497 व 496 में कुल 47 कड़ी जिसकी कीमत 89 लाख 31 हजार रुपए व उक्त भूखण्ड पर निर्मित दो मंजिला मकान जिसकी कीमत 70 लाख 33 हजार है यानी कुल कीमत 01 करोड़ 59 लाख 64 हजार की संपत्ति जब्त की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर चिन्हित कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में कुल 64 अभियोग पंजीकृत हैं तथा वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। यह भी उल्लेखनीय है उक्त के लड़के सुधीर सिंह भी गैंगेस्टर अपराधी है तथा इसके विरुद्ध गम्भीर धाराओं में कुल 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement