Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सीबीआई अधिकारी बताकर घर में घुसा लुटेरा गिरोह, 30 लाख रुपये और ज्वैलरी लेकर फरार

सीबीआई अधिकारी बताकर घर में घुसा लुटेरा गिरोह, 30 लाख रुपये और ज्वैलरी लेकर फरार

सात-आठ लोगों का एक ग्रुप सोमवार सुबह करीब आठ बजे रूपचंद मुखर्जी लेन स्थित व्यापारी के घर पहुंचा और ‘छापेमारी’ शुरू कर दी। वे सभी खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: December 14, 2022 10:24 IST
अपराध- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी अपराध

कोलकाता : चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अब शातिर अपराधी भी नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर इलाके का है। यह  कुछ लोगों ने कथित तौर पर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये व आभूषण अपने साथ ले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

भवानीपुर थाने में व्यापारी सुरेश वाधवा (60) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सात-आठ लोगों का एक समूह सोमवार सुबह करीब आठ बजे रूपचंद मुखर्जी लेन स्थित उनके घर पहुंचा और ‘छापेमारी’ शुरू कर दी। वे सभी खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे। वाधवा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया, ‘ये लोग तीन वाहनों में आए थे, जिन पर पुलिस के ‘स्टीकर’ लगे थे। मैंने जैसे ही दरवाजा खोला वे अंदर घुस आए और मुझे कहा कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके ‘कार्ड’ दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।’

व्यापारी ने दावा किया कि वे लोग 30 लाख रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के गहने अपने साथ ले गए और उनसे कहा कि कुछ समय में ‘जब्त किए गए सामान की सूची’ भेज दी जाएगी। वाधवा ने कहा, ‘उन्होंने जब्त किए गए सामान की सूची मेरे घर पर ही बनाई लेकिन कहा कि उसे बाद में भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उनके कार्यालय में जल्द तलब किया जाएगा।’ 

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस डकैती के सिलसिले में हरिदेवपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गैरपेशेवर लोगों द्वारा किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक वाहन का चालक था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने दावा किया कि वह वाहन का मालिक था, लेकिन उसने इसे किराए पर दिया था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से वाहनों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा, ‘हमने इसमें शामिल लोगों का लगभग पता लगा लिया है और उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर पाएंगे।’

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement