Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. अंगुलियों के निशान का क्लोन बनाकर साफ कर देते थे बैंक अकाउंट, 11 गिरफ्तार

अंगुलियों के निशान का क्लोन बनाकर साफ कर देते थे बैंक अकाउंट, 11 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 23, 2021 19:53 IST
Online Money Fraud, Online Money Fraud Gorakhpur, Online Money Fraud UP
Image Source : TWITTER उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। गोरखपुर के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह लोगों की उंगलियों के निशान का क्लोन बनाकर बैंक खातों से पैसे निकालते थे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वे लोग नेपाल और दिल्ली के लोगों को खाता खोलने के लिए पैसे देते थे और बाद में धोखाधड़ी करके उनका अकाउंट साफ कर दिया करते थे।

आरोपियों के पास से बरामद हुईं कई चीजें

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के 11 सदस्यों को हरिओम नगर तिराहा और जिला पंचायत के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक, फिंगर प्रिंट क्लोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने की मशीन, 53 सिम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज बरामद किए। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


लोगों के खाते से यूं ट्रांसफर करते थे पैसा
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गोरखपुर के दाउदपुर निवासी राघवेंद्र मिश्रा, चिलुआताल निवासी सोनू कुमार पासवान, सहजनवा निवासी मुकेश कुमार एवं विकास उर्फ विक्की के अलावा सैयद जावेद अली, शशांक पांडे, पोखरा निवासी दीपेंद्र थापा, सागर जायसवाल, राहुल राणा, अमित कनौजिया और आशीष पाठक के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग नेपाल और दिल्ली के लोगों को खाता खोलने के लिए पैसे देते थे और उनके बैंक पासबुक, ATM कार्ड, नेट बैंकिंग यूज्ड आईडी पासवर्ड और वीडियो केवाईसी की जानकारी हासिल कर बाद में धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर कर देते थे।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement