नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कार चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार चोर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियों को चुराते थे और उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों में बेच दिया करते थे। इस गिरोह के पास गाड़ी की डिमांड आती थी कि कौन सी गाड़ी, कब तक चुरा कर देनी है।
इसके बाद यह लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रेकी करते थे और उसके बाद गाड़ी की पहचान कर उसे चुराकर देश के दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे। दिल्ली पुलिस ने इनके कब्जे से 10 लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगह से चुराई गई थीं।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी मणिपुर पुलिस की हेड कांस्टेबल का पति है और खुद भी विलेज डिफेंस फोर्स का सदस्य है। यह गिरोह अब तक 500 से ज्यादा गाड़ियां चुरा कर देश के अलग-अलग राज्यों में ओने-पौने दामों पर बेक चुका है।